टीम इंडिया के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित हो गए हैं. कोविड (COVID-19) पॉज़ीटिव होते ही सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शनिवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन (home quarantine) कर लिया है.
यह भी पढ़ें : सचिन तेंदुलकर के बाद यूसुफ पठान को भी हुआ कोरोना, घर में ही किया खुद को क्वारंटीन
हाल में ही सचिन तेंडुलकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ (Road Safety World Series) जीत कर आए हुए थे. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ (Road Safety World Series) में उन्होंने इंडिया लिजेंड्स (India Legends) टीम की कप्तानी की और फाइनल में श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends:) को हराकर खिताब जीता. छत्तीसगढ़ के रायपुर में बने नए क्रिकेट स्टेडियम पर खेले टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर ने 7 मैचों में 2 अर्धशतक के साथ 233 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : फिलहाल तो बच गई इस हाकी खिलाड़ी के सर पर छत
हालांकि कोविड पॉज़ीटिव सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ये भी बताया कि उनके परिवार में बाकी सभी सदस्यों की टेस्ट रिपोर्ट नैगेटिव आई है. सचिन तेंडुलकर ने आगे कहा कि उन्होंने सभी तरह के एहतियात बरते थे लेकिन फिर भी उनमें कोविड के हल्के लक्षण पाए गए हैं.
उन्होंने अपने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा कि,
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2021
मुंबई समेत पूरा महाराष्ट्र (Maharashtra ) कोरोना की चपेट में है
देशभर समेत महाराष्ट्र (Maharashtra ) में एक बार फिर से कोविड केसों की संख्या बढ़ी है. बीते शुक्रवार (Friday) ही महाराष्ट्र में 36,000 से ज़्यादा नए कोविड (COVID) केस पाए गए हैं. इन हालातों को देखते हुए सीएम उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान कर दिया है. रविवार रात यानी कि 28 मार्च (28 March) से नाइट कर्फ्यू लागू होगा.