पुजारी की निर्मम हत्या हत्यारों ने आंखें तक निकाल लीं

0
84

Ruthless killing of priest

 

अवधानाम संवाददाता

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी शीघ्र खुलासे के दिये निर्देश 
बाराबंकी। (Barabanki) टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी गई। उसका शव मंदिर के बाहर चारपाई पर पड़ा पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की पर खबर लिखे जाने तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा था। एसपी ने घटना के शीघ्र खुलासे की बात कही है।
जानकारी के अनुसार टिकैतनगर के खमोली गाँव मे हनुमान मंदिर के पुजारी की बीती रात धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई। ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह उनका शव मंदिर के सामने चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा देखा तो हलचल मच गई। पूजा पाठ करने मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। कुछ देर बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने इस घटना का विवरण अधिकारियों को दिया। घटनास्थल पर कुछ दूरी पर शराब की शीशियां व गिलास पड़े मिले। जिससे ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि शराब के नशे में धुत होकर ही घटना का अंजाम दिया गया है। पुलिस ने पुजारी की हत्या का कारण भी जानने के लिए कई लोगों से पूछताछ किया और मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने भी मामले की जानकारी ली। हत्यारोंपियों को जल्द पकड़ने के  लिए टीमें बनाई।
बताया जाता है कि हनुमान मंदिर प्रांगण में एक कुटिया बनी थीं जिसमें पुजारी प्रतिदिन खाना बनाकर खाने के बाद वही सो जाता था लेकिन वह मंगलवार को कही भण्डारे में सम्मिलित हुआ था और वही से भोजन करके लौटा। मृत 70 वर्षीय पुजारी सुरेश चंद्र चौहान पुत्र रामसमुझ निवासी ग्राम भुड़े हरि सुमेरगंजसकोतवाली रामसनेहीघाट के सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हत्यारों की इस पुजारी से कोई पुरानी रंजिश थीं। जिसके कारण हत्या करने के बाद आंखें भी निकाल ली। ग्रामीणों के अनुसार हत्यारों ने दानपात्र से करीब 7000 रुपये और पुजारी की साइकिल भी चुरा ले गए। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पुजारी ने कुछ दिन पहले गेंहू बेचा था जिसका ₹10,000 रुपये भी उनके पास ही था। पुलिस लूटपाट व पुरानी रंजिश आदि बिंदु पर भी जांच कर रही है पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुईं हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि हत्यारों की शिनाख्त और उनकी धरपकड़ के लिए टीमें बनाई गई है जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़कर पर्दाफ़ाश किया जाएगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here