ग्रामीण स्तर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ को नहीं मिल रहे मास्क व सेनेटाइजर

0
117

Rural level health workers are not getting masks and sanitizers

अवधनामा संवाददाता

तीसरी लहर आने के पूर्व पीडियाट्रिक वाई संचालन के निर्देश

पचास दिनों बाद आज आई राहत की खबर 07 मिले संक्रमित एक की मौत  

 ललितपुर। (Lalitpur) ललितपुर में पिछले लगभग 50 दिनों के बाद आज राहत भरी खबर आई है आज कोरोना संक्रमितो की संख्या 07 रही. जबकि 198 मरीज ठीक होकर अपने घर गए है तथा 981 सक्रीय केश बचे है. आज एक मरीज श्रीमती मैदा बाई उम्र 75 वर्ष के निधन का समाचार है. जिलाधिकारी ने आज की रिपोर्ट पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी से अपील की है कि कृपया संयम बनाये रखे. अभी कोरोना से लड़ाई समाप्त नहीं हुई है. अभी भी सतर्कता की आवश्यकता है. मास्क लगाये दो गज दूरी का पालन करे तथा बार बार साबुन से हाथों को धोते रहे. तभी हम इस लड़ाई को जीत पाएंगे.

जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड 19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से बच्चो के चपेट में आने का खतरा है, इसके लिए हमे पूर्व से तैयार रहना है। इसके लिए आवश्यक है कि जनपद में पीडियाट्रिक वाई की स्थापना कर उसे पूर्णत: संचालित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएचसी एवं जिला अस्पताल में 2 दिन के भीतर पीडियाट्रिक वाई संचालित कर दिए जाएं। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि समस्त सीएचसी, पीएचसी एवं अन्य अस्पतालों में नॉन कोविड मरीजों के लिए 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध कराई जाए। कोविड अस्पतालों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सीएचसी तालबेहट में कोविड मरीजों के उपयोग हेतु तत्काल पोर्टेबल एक्स-रे मशीन इंस्टॉल कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एल-1 एवं एल-2 अस्पताल में आवश्यकता के अनुसार कफ सिरप उपलब्ध कराया जाए। वैक्सीनेशन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि आज बहुत कम लोगों ने वैक्सीन लगवाई है, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को यह समझाना होगा कि वैक्सीन कोरोना से बचाव के लिए है। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्व विभाग के लेखपाल एवं विकास विभाग के सेक्रेटरी के माध्यम से लोगों को टीकाकरण के संबंध में जागरूक किया जाए। बैठक के दौरान यह बात सामने आई कि ग्रामीण स्तर पर हेल्थ वर्कर्स को मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण नहीं किया जा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने घोर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया की तत्काल हेल्थ वर्कर्स को मास्क एवं सैनिटाइजर सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित करना सुनिश्चित करें। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार मुनादी कराई जा रही है, इसके अलावा निगरानी समितियों को प्रतिदिन कम से कम 21 दवाइयों की किटें उपलब्ध कराई जाएं। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यह बात संज्ञान में आ रही है कि कुछ लोगों द्वारा वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है, उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर एफआईआर दर्ज कराएं। सैम्पलिंग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में आज 1570 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 1130 सैम्पल ग्रामीण क्षेत्र तथा 440 सैम्पल शहरी क्षेत्र में लिए गए हैं। डीएसओ पोर्टल की समीक्षा में बताया गया कि पोर्टल पर आज तक कि फीडिंग करा दी गई है। इस पर निर्देश दिए गए कि पोर्टल पर फीडिंग अद्यतन रखी जाए। सफाई एवं सैनेटाइजेशन की समीक्षा में बताया गया कि जनपद में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है तथा नियमित रूप से ब्लीचिंग एवं चूने के पाउडर का छिड़काव एवं फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.के.गर्ग, परियोजना निदेशक बलिराम वर्मा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डी एन सिंह, डीसी मनरेगा रविंद्रवीर यादव, ईओ, जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, डा.जे.एस.बक्सी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here