अगरतला। त्रिपुरा सदन की कार्यवाही को बाधित करने के लिए शुक्रवार को त्रिपुरा विधानसभा से पांच विधायकों को निलंबित कर दिया गया है। जिसके बाद विपक्षी दलों ने सदन से बहिर्गमन किया। इस बात की जानकारी एक अधिकारी द्वारा दी गई है।
कुल पांच विधायकों को किया निलंबित
त्रिपुरा सदन के अध्यक्ष विश्वबंध सेन ने सदन की कार्यवाही को बाधित करने के लिए पांच विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया था। इसमें अध्यक्ष ने सीपीआई (एम) विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और तीन टिपरा मोथा विधायकों को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया।
विपक्षी दल के विधायकों ने किया वॉकआउट
टिपरा मोथा के बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबबर्मा तीन निलंबित विधायक हैं। स्पीकर के फैसले के विरोध में विपक्षी सदस्यों ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया।
पॉर्न देखने के मुद्दे पर उठाए सवाल
विपक्षी दल के नेता अनिमेष देबबर्मा ने त्रिपुरा बागबासा विधानसभा के भाजपा विधायक जादव लक नाथ द्वारा पोर्न फिल्म देखने के मुद्दे पर सवाल उठाया। सदन के अध्यक्ष ने कुछ अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के बाद उनसे बात करने की बात कही, लेकिन विपक्षी दलों के विधायकों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी।
त्रिपुरा विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन हंगामा, पांच विपक्षी विधायक निलंबित
Also read