रमजान के आखरी दिनों में रोजाइफ्तार पार्टियां तेज

0
185

अवधनामा संवाददाता

आबिद रब्बानी ने किया इफ्तार पार्टी का आयोजन

बांदा। रमजान का मुकद्दस महीना पूरा होने वाला है ओर है। रमजान के आखरी दिनों में रोजा इफ्तार पार्टियां भी खूब हो रही हैं। लगभग हर रोज कई जगहों पर रोजा इफ्तार पार्टियों के आयोजन हो रहे हैं, इसी कड़ी में रमजान माह के 27 वें रोजे बुधवार को अलीगंज मुहल्ले में दारूल उलूम रब्बानिया के सामने स्थित आबिद मियां की ओर से रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। जिसमे बहुत से रोजेदारों ने शिरकत की रोजा खोला। रोजा खोलने के बाद आबिद रब्बानी ने नमाज मगरिब अदा कराई। नमाज में मुल्क में अमन चैन की दुबाएं मांगी गई। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शकील अली, शमीम बांदवी, वाजिद रब्बानी, राशिद रब्बानी,सभासद अब्दुल रज्जाक, लल्लू भाई, सगीर भाई, पप्पू रम्पा, अकबर रब्बानी, सफदर रब्बानी, अतहर रब्बानी, जौहर रब्बानी आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here