कुम्भ मेले में तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने यात्री प्रोत्साहन योजना शुरू की है। बसों की अग्रिम बुकिंग करके 50तीर्थयात्रियों को ले जाने वाले ग्राम प्रधानों और प्रेरकों को बस में दो सीट फ्री मिलेगी। प्रयागराज महाकुंभ -2005में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के साथ रोडवेज की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रबंध निदेशक की ओर से आदेश जारी किया गया है।
आदेश में परिचालक को टिकट बुकिंग के लिए बुकिंग स्थल से गन्तव्य स्थल तक के पचास टिकट पांच मिनट में काटना होगा।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक काशी प्रसाद ने एम डी मासूम अली सरवर की ओर से किए गए आदेश की जानकारी दी और बताया कि 26दिसम्बर को प्रयागराज में हुई उच्चाधिकारियों की बैठक में यह प्रोत्साहन योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है।
Also read