उत्तराखंड की सड़कें झेल रहीं मौसम की मार, एनएच-एसएच समेत कई मार्ग अवरुद्ध

0
113

उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश से मैदानी इलाकों में तो लोगों को राहत है, लेकिन पर्वतीय इलाकों में लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आपदा प्रभावित राज्य उत्तराखंड में पहाड़ ही नहीं सड़कें भी मौसम का कहर झेल रही हैं, जो लोगों के लिए मुसीबत बन रही हैं। देर रात भारी बारिश से प्रदेश भर में राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) व राज्य राजमार्ग (एसएच) समेत जिला एवं ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध हैं। इससे यातायात प्रभावित है। हालांकि संबंधित विभाग यातायात सुचारू करने में जुटे हैं। राज्य में लगातार हो रही बारिश की वजह से कहीं पहाड़ से चट्टान टूटकर गिर रही है तो कहीं मलबा आ रहा है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रुद्रप्रयाग नंदन सिंह रजवार ने बताया कि जनपद में देर रात हुई भारी बारिश से कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग 107-01 भी है। सोनप्रयाग से गौरीकुंड किलोमीटर 72 में 200 मीटर वासआउट हुआ है। जनपद के कुल 17 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं।

लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राऊलेक-जग्गी बगवान मार्ग, जाखधार-गडतरा मार्ग, विजयनगर-पठालीधार-डांगी मार्ग, मयाली-गुप्तकाशी मार्ग (राजमार्ग) तो रुद्रप्रयाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार विजयनगर-तैला मार्ग, छैनागाड़-भुनालगाव-बक्सीर मार्ग, तिमली-मरोड़ा-किरोडा मार्ग, छेना-उछोला-मथ्या गांव मार्ग, गहड़-दनकोट-नोना मार्ग, कामोल्डी लिंक मार्ग व पीएमजीएसवाई रुद्रप्रयाग के अनुसार जबरी-जयकंडी मार्ग, पलद्वाडी-डुंगर सेमल मार्ग, रैतोली-जसौली-नगरासु-पाबौ मार्ग, बावई-चौकी-बर्सिल मार्ग बाधित है। वहीं पीएमजीएसवाई जखोली की रिपोर्ट के अनुसार मुसाढुंग-पाली मार्ग, अमकोटी-त्यूखर मार्ग, कुणजेठी-ब्यूखी मार्ग अवरुद्ध है।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि जो यातायात मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं उन्हें सुचारू करने के लिए संबंधित विभागों की ओर से आवश्यक कार्ऱवाई की जा रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here