सुल्तानपुर। लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनाने की नई विधि का ईजाद किया है। तारकोल की जगह जला मोबिल डालकर सड़क बनाई जा रही है।गिट्टी गर्म करने के लिए ठेकेदारों ने नई तकनीक निकाल ली है।घरेलू गैस सिलेंडर से गिट्टी गर्म करके सड़क बनाई जा रही है।घरेलू गैस जलाकर गिट्टी गर्म किए जाने पर पूर्ति विभाग की नजर नहीं पड़ रही है।विभागीय जेई की मिलीभगत से घटिया निर्माण हो रहा है।
24 घंटे भी निर्माणाधीन सड़क नहीं खेल पाई।उक्त नवनिर्मित सड़क जगह जगह बैठ गई है।लोक निर्माण विभाग से नगर क्षेत्र के सौरमऊ मोहल्ले में सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग करवा रहा है। जेई अतुल वर्मा बोले सड़क का गुणवत्ता पूर्ण निर्माण करवाया जा रहा है।शिकायत पर निरीक्षण किया जाएगा। जगह जगह सड़क धसने के बाद भी मानक बिहीन निर्माण पर पर्दा डालने की कोशिश चल रही है।