रामपुर रवानिया से रेवती के पुरवा तक सड़क निर्माण ठप, धूल की परेशानी में फंसे ग्रामीण, यात्री और स्कूली बच्चे

0
22

इसौली विधानसभा क्षेत्र के रामपुर रवानिया से रेवती का पुरवा के बीच बन रही 5 किलोमीटर लंबी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सड़क का निर्माण पिछले कई महीने से बंद पड़ा है। यह सड़क, जो स्थानीय यात्रियों, ग्रामीणों और स्कूली बच्चों के लिए बेहद अहम है, अब धूल और मिट्टी का अड्डा बन गई है। अधूरी सड़क के चलते लोग गंभीर परेशानियों का सामना कर रहे हैं।

ग्रामीणों और छात्रों की मुश्किलें बढ़ीं–

स्थानीय ग्रामीणों और यात्रियों ने बताया कि सड़क पर उड़ती धूल ने जीना मुश्किल कर दिया है। बच्चों को स्कूल जाने में भारी कठिनाई हो रही है, क्योंकि धूल भरे माहौल में चलना  स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। पैदल चलने वाले राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह सड़क खतरनाक बन चुकी है। आए दिन टायर पंचर हो रहे हैं
प्रशासन और ठेकेदार की लापरवाही–

ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य अचानक रुक गया और कई महीने से कोई प्रगति नहीं हुआ । ठेकेदार और प्रशासन दोनों ने समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया, जिससे लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। शिकायतें करने के बावजूद अधिकारियों ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

धूल बनी सेहत की दुश्मन–

सड़क पर उठने वाली धूल के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। खासतौर पर बुजुर्ग, बच्चे और दमा जैसी बीमारियों से पीड़ित लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्दी ही सड़क का निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

विकास कार्यों पर लगा ब्रेक विधायक जी की निगरानी में हो रहा है कार्य–
इसौली विधायक ताहिर खान की महत्वाकांक्षा योजना के अंतर्गत यह सड़क का निर्माण हो रहा है लेकिन विधायक जी ने अभी तक ध्यान नहीं दिया, यह सड़क न केवल कई गांवों को जोड़ती है, बल्कि क्षेत्रीय विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है। इसके अधूरे रहने से गांव के व्यापारियों और किसानों को भी नुकसान हो रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here