Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeबेतहाशा मंहगाई के विरोध में रालोद कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

बेतहाशा मंहगाई के विरोध में रालोद कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने लोक संकल्प समिति के सदस्य चै.नीरपाल सिंह के नेतृत्व में बेहताशा मंहगाई को लेकर हकीकत नगर धरना स्थल पर पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र नगर मजिस्ट्रेट को सोंपा।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता हकीकत नगर रामलीला ग्राउंड में धरना स्थल पर एकत्रित होकर बेलगाम मंहगाई के विरोध में नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गये। धरने को संबोधित करते हुए चै.नीरपाल सिंह ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने बेहताशा डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्य पदार्थों पर वृद्धि करके किसान, व्यापारी,आमजन की कमर तोड़ दी है।लगातार बढ़ रही मंहगाई से जनता में हाहाकार मचा हुआ है।ऐसे में सरकार बुनियादी मुद्दों से हटकर जातिगत मुद्दे,धार्मिक मुद्दो में देश की जनता को उलझाकर रखना चाहती है। चै.नीरपाल सिंह ने कहा कि डीज़ल, पैट्रोल पर 20-20 रुपये लीटर कम होने चाहिए।रसोई गैस पर 500 रुपये कम होने चाहिए। चै.नीरपाल सिंह ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिन में दाम कम नहीं किये गए, तो राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता सड़को पर उतर जायेंगे। जिला संयोजक चै.अर्जुन सिंह, महिला जिलाध्यक्ष आरती शर्मा, महानगर अध्यक्ष नरेश रानी,युवा महानगर अध्यक्ष रिंकू सोनकर व चै.अरविन्द मलिक ने कहा कि सरकार ने टोल टैक्स में वृद्धि करके देश की 130 करोड़ जनता को धोखा दिया है।टोल टैक्स पर आमजन को 50 फीसदी छूट व किसानों को पूरी छूट मिलनी चाहिए अन्यथा अबकी बार राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर कब्जा करेंगे। धरने पर चै.नरेंद्र सिरोही,कमल सोनकर, चै.मुकेश पप्पू,चै.जगपाल,चै.भगत सिंह, चै.बबलू,चै.विजय सिंह,मोनू कुमार, राजन कुमार,विक्की आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular