अलीगढ | हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने गए रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के खिलाफ रालोद ने मुजफ्फरनगर में लोकतंत्र बचाओ पंचायत की जिसमे प्रदेश का लाखों किसान सम्मिलित हुआ | अलीगढ से भी रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ता मुजफ्फरनगर पहुंचे और योगी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की | रालोद नेता जियाउर्रहमान ने पंचायत को सम्बोधित किया और कहा कि अलीगढ का किसान और नौजवान मुजफ्फरनगर के किसानो की इस पंचायत का समर्थन करता है | उन्होंने कहा कि किसानों- नौजवानों ने आज लोकतंत्र बचाओ पंचायत में संकल्प ले लिया है कि योगी ने जयंत चौधरी पर हाथरस में जो लाठी चलाई है, अब हम सरकार पर लाठी चलाएंगे । उन्होंने कहा कि हमारा सम्मान, किसानो का सम्मान जयन्त चौधरी से जुड़ा है जिसमे गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेंगे |
जियाउर्रहमान ने कहा कि भाजपा तानाशाही पर उतारू है जिसे हटाने का काम स्व. चौ चरण सिंह के अनुयायी करेंगे, यह पंचायत योगी सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी | उन्होंने कहा कि आज की पंचायत से योगी-मोदी की नींद उड़ गयी होगी, अब सत्ता से उखाड़ फेंकने की बारी है |
अलीगढ से पंचायत में रालोद नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट, जिलाध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, राजा भैया, केपी सिंह, ओमपाल सूर्यवंशी, कुलदीप चौधरी, रणधीर प्रधान, सुरेंद्र पंडित, विक्रमादित्य सिंह, सौरभ राणा, वीरेंदर सिंह मौजूद रहे |