सही समय पर सही इलाज, स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता : सीएमओ 

0
58

Right treatment at right time, priority of health department: CMO

अवधनामा संवाददाता

सीफार के सहयोग से स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण कार्यशाला आयोजित 
बाराबंकी (Barabanki)। हर जरूरतमंद को सही समय पर सही उपचार मुहैया कराना स्वास्थ्य विभाग की पहली प्राथमिकता है। इसके लिए विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाए जा रहे, ताकि किसी को भी इलाज की कमी का सामना न करना पड़े। यह बातें बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से आयोजित स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण कार्यशाला के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामजी वर्मा ने कही।
डॉ. वर्मा ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बताया कि जिले की चार सीएचसी पर 10-10 बेड के और जिला मुख्यालय पर 100 बेड के साथ ही दोनों निजी मेडिकल कॉलेज में भी बच्चों के उपचार की व्यवस्था की गयी है । इसके अलावा जिले में पांच ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है, जिनमें से एक चालू भी हो गया है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव सिंह ने कहा कि कोविड काल में मीडिया की सकारात्मक खबरों से आमजन की भ्रांतियां और उनका भय दूर करने में बड़ा सहयोग मिला। एसीएमओ डॉ. केएनएम त्रिपाठी ने बताया कि जिले के कई स्वास्थ्य उपकेंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में उच्चीकृत किया गया है। इन केंद्रों पर प्रशिक्षित कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) की तैनाती की गई है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले में वर्ष 2021 में कुल 3118 साधारण क्षय रोगी खोजे गए हैं, जिनमें से 2903 स्वास्थ्य विभाग द्वारा तथा 215 निजी चिकित्सकों द्वारा खोजे गए हैं। एसीएमओ डॉ. डीके श्रीवास्तव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभागों के समन्वय से बीते तीन सालों से संचारी रोगों पर नियंत्रण पाया गया है। सीफार संस्था के स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर शशिधर द्विवेदी ने संस्था का परिचय देते हुए कहा कि सीफार संस्था यूपी के सभी 75 जिलों में स्वास्थ्य विभाग और मीडिया के बीच सेतु का काम कर रही है। इस अवसर पर सीफार के रीजनल कोआर्डीनेटर (साउथ) सुशील चौधरी ने संस्था के प्रयासों के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक अंबरीश द्विवेदी, डीसीपीएम सुरेंद्र कुमार, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी निमेष चंद्रा, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी मानवेंद्र वर्मा, यूनिसेफ के प्रतिनिधि नितिन खन्ना, यूडीआई के आफताब सहित सीफार के जिला राजकुमार मिश्रा, श्याम सिंह, विनय श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here