समीक्षा बैठक में सभापति ने मछुआरों कि सुनी समस्याएं, संबंधित को निस्तारण के दिए निर्देश
महोबा। मत्स्य जीवी सहकारी संघ लिमिटेड लखनऊ के सभापति वीरू साहनी की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय आधिकारिओं एवं मत्स्य व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों के साथ समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में सभापति नें जिले में मत्स्य विभाग की संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा की साथ ही विभिन्न वर्षो के लाभार्थियों से वार्ता करते हुए ग्राम सभाओं के तालाबों के पट्टा आवंटन की भी समीक्षा की। बैठक में सभापति ने निर्देश दिए कि मत्स्य पालकों को पट्टा आवंटन किए जाएं और जो भी 0.2 हैक्टेयर से बड़े तालाब है, उनका पट्टा मछुआ समुदाय को आवंटित किए जाएं।
उन्होंने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देशित किया कि मत्स्य पालकों के जो भी केसीसी हेतु आवेदन बैंकों में प्रेषित किया जा रहे हैं, उन फार्म को स्वीकृत कराया जाए। बैठक दौरान सभापित ने मत्स्य जीबी सहकारी समितियों की भी समीक्षा करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में दो हेक्टेयर सबसे बड़े खाली तालाबों का पट्टा लेने और सदस्यों को देने के लिए निर्देशित किया गया। सभापति ने सहायक निदेशक मत्स्य को निर्देश देते हुए कहा कि कैंप लगाकर मत्स्य पालकों को बीमा की जानकारी दी जाए तथा सभी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर मत्स्य पालकों को जागरूक किया जाए।
उन्होंने कहा कि ग्रुप बनाकर समिति के सदस्यों को सभी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाए तथा तालाबों की नीलमी की सूचना न्यूज़पेपर में दी जाए और मुनादी कराकर भी किसानों को अवगत कराया जाए। बैठक में सभापति ने मत्स्य पालकों की समस्याओं को बारी बारी से सुना और सभी समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि किसी भी मत्स्य पालक को योजना का लाभ देने से वंचित न रखा जाए और ज्यादा से ज्यादा मछुआ समुदाय के किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाए।
कहा कि मत्स्य पालकों को मछली पालन क्षेत्र में ट्रेनिंग देकर किसानों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाए एवं सभी मत्स्य पालकों के शत प्रतिशत बीमा कराये जाए। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष मोहनलाल कुशवाहा, मुख्य विकास अधिकारी बलराम कुमार, सहायक निदेशक मत्स्य सहित जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं मत्स्य पालक उपस्थित रहे।





