जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीएम स्वानिधि योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न

0
115

 

प्रयागराज :  जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में पीएम स्वानिधि योजना के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी बैंक के प्रबंधकों को निर्देशित किया है अपने यहां पर लम्बित प्रकरणों का हर हाल में शुक्रवार तक निस्तारण सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने सभी बैंक के प्रबंधकों को निर्देशित किया है कि जो भी आवेदन प्राप्त हो रहे है, उसें गम्भीरता से लेते हुए उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े, यह सुनिश्चित किया जाये। द्वितीय चरण में 4400 के सापेक्ष 2900 आवेदनों का निस्तारण हुआ है, जो 1500 आवेदन बचे हुए है, उसका निस्तारण शुक्रवार तक सुनिश्चित किया जाये। इस अवसर पर पीओ डूडा वर्तिका सिंह सहित सभी बैंक के प्रबन्धकगण उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here