अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया एवं अपने-अपने विभागों के प्रगति विवरण प्रस्तुत किए।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर फीड होने वाले समस्त आंकड़ों को समयबद्ध एवं सटीक रूप में अपडेट किया जाए, जिससे शासन स्तर पर जिले की वास्तविक स्थिति का आंकलन किया जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों की प्रगति में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री रंजन ने स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम आवास योजना समेत अन्य प्रमुख योजनाओं की समीक्षा करते हुए विभागवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे, यह सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि रूटीन के कार्यों से हटकर जनसहभागिता के साथ विभाग से जुड़े नवाचार की तरफ भी कदम बढ़ाएं। नए लक्ष्यों को ससमय पूरा करने के लिए अभी से कार्ययोजना बनाएं। मुख्यमंत्री आवास योजना में सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया कि मासांत तक अपेक्षित कार्य पूरा करें। अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया गया कि मॉनिटरिंग करते हए जल्द से जल्द घर घर संयोजन पहुंचाएं। निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए आरएमपीएसयू में अवशेष कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण के सबंध में बताया गया कि प्राप्त धनराशि का सदुपयोग कर लिया गया है। डीएम ने शेष धनावंटन के लिए पत्र भेजने के निर्देश दिए। स्मार्ट सिटी योजना में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा में मल्टीलेवल कार पार्किंग, जल निकासी के 5 कार्यों की समीक्षा में बरसात से पहले कार्य पूरे करने के निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि आवासीय आश्रम पद्धति विद्यालय निर्माण कार्य को 31 अगस्त तक पूरा किया जाए।