महात्मा गांधी की जयंती की तैयारियों को लेकर बैठक

0
273

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर : जिलाधिकारी राहुल पाडेय की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी चन्द्र शेखर शुक्ला की उपस्थित में डॉ ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागार में महात्मा गांधी जयंती 02 अक्टूबर 2023 को धूमधाम से मनाये जाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की रूप रेखा तय करते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को उनके विभागीय कार्यों के अनुरूप आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले से ही सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों व मलिन बस्तियों में साफ.सफाई सुनिश्चित कर लिया जाए। महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों का माल्यर्पण किया जाए। उन्होंने कहा कि रात्रि में सभी प्रमुख स्थानों पर रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सार्वजनिक स्थानों पर पूर्ण रूप से साफ सफाई एवं चूने का छिड़काव किए जाने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए।
जिलाधिकारी ने नगर निकायों एवं वार्डो में साफ.सफाई सुनिश्चित करने के दृष्टिगत सम्बंधित अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि गांधी जयंती के अवसर पर स्कूलों के मादक पदार्थों के सेवन से बचाव की शपथ दिलाई जाए ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, उपजिलाधिकारी,मुख्य चिकित्साधिकारी,परियोजना निदेशक,युवा कल्याण अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीव कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here