अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। युवा गुर्जर महासभा एवं गुर्जर कल्याण सभा ने गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि कर उनके मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
दिल्ली रोड स्थित गुर्जर भवन में युवा गुर्जर महासभा व गुर्जर कल्याण सभा के तत्वावधान में गुर्जर शिरोमणि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा को संबोधित करते हुए डॉ.चंद्रशेखर सिंह,युवा गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव लोकेश गुर्जर ने कहा कि आज हम उस महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं, जिन्होंने अपने जीवन के संघर्ष से गुर्जर समाज को राष्ट्रीय ही नहीं, अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलवाई। 2006 में उनके द्वारा चलाए गए आंदोलन के कारण ही आज राजस्थान की लड़ाकू कोम पढ़ाकू बन गई क्योंकि अगर शिक्षा ही नहीं होगी, तो आरक्षण मिलने का भी कोई लाभ नहीं होगा। उनकी अंतिम यात्रा में 3 से 4 लाख लोग का आना यह दर्शाता है कि उनकी लोकप्रियता राजस्थान में कितनी है। उन्होंने गुर्जर समाज के युवाओ से कर्नल किरोड़ी सिंह के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेने का आह्वान किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि डॉ.विकेश चैधरी, एडवोकेट रणधीर सिंह, बृजपाल सिंह ने कहा कि कर्नल किरोड़ी ने अपने जीवन काल में 13लाख किलोमीटर की यात्रा करते हुए गुर्जर समाज में जागरूकता फैलाने का काम किया। जिस कारण से उनकी रीढ़ की हड्डी में बहुत नुकसान हुआ, किंतु अंतिम समय तक भी उनकी सोच सकारात्मक रही। वह अंतिम समय तक भी यह संदेश देते रहे कि मुझे कर्ज मुक्त, शिक्षित व स्वस्थ समाज चाहिए। आज हम सबका दायित्व है कि हम उनके संदेश को फलीभूत करने का कार्य करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज कपासी, रण सिंह पोसवाल, अनिल पवार ,अमर सिंह चैधरी,मनोज चकवाली,राजवीर सिंह, प्रीतम सिंह, संजय प्रधान,अंकुर प्रधान,नवाब गुर्जर,तेजपाल सोरणा, मोहित परमार, योगेश नवादा,हिमांशु अलीपुरा, राजकुमार खेड़ी,प्रमोद सिरोही,सचिन सिरोही, आकाश चैधरी,सुमित चैहान, जितेंद्र छपरेडी,जनक सिंह,सुरेश चंद्र, अनीश गुर्जरआदि लोग उपस्थित रहे।