मानक विहीन सड़क निर्माण पर आक्रोशित क्षेत्रवासी ने किया विरो

0
302

अवधनामा संवाददाता

गोसाईगंज- अयोध्या। गोसाईगंज से महबूबगंज होते हुए श्रृंगी ऋषि और शेरवा घाट को जाने वाली जर्जर सड़क का मानक विहीन मरम्मत कार्य कराए जाने से नाराज क्षेत्रवासियों ने ठेकेदार का विरोध किया है। वहीं लोगों के द्वारा मानक अनुसार सड़क निर्माण की बनाने की मांग की है। लेकिन जनता की आवाज को दबा दिया गया और सड़क बनकर तैयार हो गयी। वही श्रीनाथ दुबे, विनोद सिंह, रामलैस यादव, बृजभूषण विश्वकर्मा, ह्रदय राम वर्मा, अमरनाथ आदि ने बताया कि यह मार्ग क्षेत्रवासियों के लिए प्रमुख मार्ग है जिस पर लोगों के द्वारा श्रृंगी ऋषि में जाकर दर्शन पूजन किया जाता है और वही सबसे बड़ी बात है कि इसी सड़क पर नवीन सब्जी मंडी है जिस पर भारी वाहनों का आवागमन हमेशा बना रहता है और यह मार्ग टांडा फैजाबाद मार्ग को भी जोड़ता है लेकिन फिर भी ठेकेदार के द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग करके मरम्मत कराया जा रहा हैं जो बरसात का एक माह पानी नहीं झेल पाएगा इस सड़क इस पर यदि अगर हल्का वाहन भी चला जाता है तो सड़क फट जाती है जिसकी शिकायत वे उच्चाधिकारियों से करने की बात कर रहे हैं बताते चलें कि गोसाईगंज से महबूबगंज जाने वाली 2 लेन जर्जर सड़क का मरम्मत कार्य चल रहा है जिसे लेकर क्षेत्रवासियों का कहना है कि सड़क निर्माण में खुलेआम मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है सड़क निर्माण में तारकोल व गिटियों की मात्रा कम डालने से जहां सड़क पर बने गड्ढे अच्छी तरह से नहीं भर रहे हैं वही इस रोड पर नवीन सब्जी मंडी होने की वजह से डेली भारी-भरकम ट्रकों का आना जाना लगा रहता है। मिल पर जाने वाले गन्ने का तौल भी इसी सड़क से जाती है और सबसे बड़ी बात है कि यह सड़क 84 कोसी परिक्रमा मार्ग भी है जो अपनी दुर्दशा पर आशू बहा रहा हैं। और क्षेत्रवासियों को इसी सड़क से होकर दाह संस्कार के लिए इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here