बस्ती में देशी शराब ठेका खोले जाने का मोहल्ला वासियों ने किया विरोध, दिया प्रार्थना पत्र

0
25

उरई (जालौन)।गोहन थाना  क्षेत्र के कस्बा ईंटों में बस्ती में घरों के बीच देशी शराब ठेका खोले जाने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। और मोहल्ला वासी ग्रामीणों ने देशी शराब ठेका खोलने का विरोध किया है।दर्जनों मोहल्ला वासी महिलाओं बच्चों समेत एकत्रित होकर चौकी पर पहुंचे। और शराब ठेकेदार के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है।

और बस्ती में ठेका नही खोलने की मांग की है।जानकी, माया गुप्ता, सीमा देवी, नेहा,सुमन, अर्चना,माया देवी, राधा, मीना देवी,सरोज, शिवानी, सुलेखा, नेहा गुप्ता,मीनू,जीतू, सियाराम,बारे लाल,पंकज,बन्टू, कमलेश, आदि मोहल्ला वासियों का कहना है कि जिस जगह मकान में देशी शराब ठेका खुलवाया जा रहा है।उस जगह मकान के आसपास बस्ती है। अपने परिवार बच्चों के साथ लोग रहते है। यहां शराब ठेका नही खुलना चाहिए।

ठेका वाली दुकान के पास मेडिकल स्टोर है। कोचिंग सेंटर है। लोग रहते है।जिस मकान में देशी शराब ठेका खोला जा रहा है।उस मकान से सटे कई परिवार रहते है।पड़ोस में परिवार सहित सैकड़ों लोग रहते है। सभी को शराब ठेका खोलने से परेशानी है। शराब ठेके को बस्ती और रिहायशी इलाके से दूर खोला जाऐ।मोहल्ला वासियों के द्वारा उच्चाधिकारियों से भी लिखित शिकायत की गई है। उसमें भी यही मांग की गई है कि देशी शराब ठेका बस्ती और घरों से दूर खोला जाए।

चौकी प्रभारी रामवीर सिंह ने आक्रोशित मोहल्ले वासी महिलाओं पुरुषों को समझा बुझाकर कर शांन्त करवाया। और उच्चाधिकारियों से बात की। ठेकेदार का कहना है कि देशी शराब की दुकान मकान के अनुसार खोली जा रही है। किसी भी व्यक्ति को कोई भी परेशानी नही होना चाहिए। दूरभाष से जिला आबकारी अधिकारी भूपेन्द्र सिंह से बात की तो उन्होंने कहा है कि देशी शराब की दुकान विवादित जगह पर नही खोली जायेगी। जहां चल रही है वहीं चलेगी।या तो जिस जगह विवाद नही होगा उस जगह शराब की दुकान खोली जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here