अन्नपूर्णा ऑक्सीजन बैंक से लाभान्वित हो रहे जनपदवासी

0
95

Residents are benefiting from Annapurna Oxygen Bank

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। (Lalitpur) अन्नपूर्णा ऑक्सीजन बैंक से तीन लोगों को कंसंट्रेटर और दो लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किए गए अभी तक कुल 9 कंसंट्रेटर लोगों को प्रदान किए गए जिसमें से एक कंसंट्रेटर उपयोग के बाद वापस भी आ गया व कई होम क्वारंटाइन लोगों को घर पर खाना पहुंचाया गया। साथ में जिला अस्पताल में भी कोविड-19 के मरीजों और उनके परिजनों ने जिला अस्पताल में संचालित अन्नपूर्णा भोजन शाला में निशुल्क भोजन प्राप्त किया। ललितपुर सरदारपुरा में रहने वाले डा.शुभम जैन पुत्र स्व.सनत कुमार जैन को कई दिनों के इलाज कराने के उपरांत तालबेहट से लौटने पर 88 से 90 ऑक्सीजन आने पर डॉक्टरों ने 1 लीटर ऑक्सीजन की आवश्यकता बताई जिस पर तालबेहट से चलते वक्त ही उन्होंने अन्नपूर्णा सेवा संघ से संपर्क किया, जिस पर अन्नपूर्णा सेवा संघ की टीम ने उनको घर पर ही कंसंट्रेटर प्रदान किया। दूसरी ओर संस्था के ही पदाधिकारी अरविंद साद की पत्नी सुनीता साद का उज्जैन मैं 20 दिन से इलाज चल रहा था और फेफड़ों में अधिक इन्फेक्शन होने के कारण डॉक्टर ने उनको कुछ दिनों तक ऑक्सीजन पर रहने की सलाह दी लौटते ही उनको संस्था द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किया गया।

ललितपुर निवासी सुनीत जायसवाल की मम्मी श्रीमती मीरा जायसवाल को 1 लीटर ऑक्सीजन की निरंतर आवश्यकता पडऩे पर एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का उनको प्रदान किया गया। महरौनी के मानवेंद्र सिंह चौहान को एक जम्बो सिलेंडर और चंदेरी के राकेश कुमार साहू जी को एक एक ऑक्सीजन सिलेंडर का प्रदान किया गया साथ में अन्य कई कॉल आई जिनको घर पर जाकर जांच करने पर उनके ऑक्सीजन लेवल ठीक आए तो जो टीम गई थी वहां से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लेकर वापस आ गए जिन लोगों को कंसंट्रेटर की आवश्यकता होती है फोन पर संपर्क करते हैं तो अन्नपूर्णा की टीम उनके घर जाकर उनकी ऑक्सीजन लेवल की जांच करती है उनके कागजातों की जांच करती है और आवश्यकता महसूस होने पर उनको कंसंट्रेटर प्रदान करती है अत: अगर किसी को आवश्यकता पड़ती है वह संस्था से कोतवाली के सामने स्थित रैन बसेरा में संपर्क कर सकते हैं या फिर 82995 09176 पर या 94503 71475 और 9415508641, 877 085 8622 पर संपर्क कर सकता है। होम क्वॉरेंटाइन व्यक्ति खाने के लिए 90055 05300 पर संपर्क कर सकता है।

 

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here