Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGorakhpurगोरखपुर में ग्राम सभा सभा निवासी की हुई बेरहमी से हत्या

गोरखपुर में ग्राम सभा सभा निवासी की हुई बेरहमी से हत्या

Resident of Gram Sabha meeting brutally murdered in Gorakhpur

गोरखपुर। (Gorakhpur) चौरी चौरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सभा भरतपुर (Bharatpur) में 50 वर्षीय परोरा (Parora) पुत्र लहबर  (Lehbar) की सोते समय बेरहमी से हत्या कर दी गई है। परोरा (Parora)  के चेहरे पर किसी धारदार हथियार से कई घाव किये गए हैं। गला भी रेता गया है। स्‍वजन ने पुलिस को मृतक के बड़े भाई व भतीजे पर हत्या का संदेह बताया जाता है। हत्या का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है।

परोरा (Parora)  शुक्रवार की रात में अपने घर के बरामदे में सोया हुआ था। शनिवार सुबह बरामदे में उसका शव देखा गया। चेहरे को किसी ने धारदार हथियार से विकृत कर दिया है। गला भी रेता हुआ है। मृतक का बड़ा भाई घर से फरार है। बताया जाता है परोरा बचपन से ही घर छोड़कर संन्याशी हो गया था। पखवारे भर पूर्व वह गांव लौटा था। वह भाई से अपने हिस्से की भूमि मांग रहा था। उसके भाई ने पहले तो इसे हल्‍के में लिया, पर जब वह कचहरी जाने की बात कहने लगा तो उसके भाई को चिंता होने लगी। परोरा का भाई किसी भी कीमत परउसके हिस्‍से की जमीन  देने को तैयार नहीं था। यही कारण है कि दोनो भाइयों के बीच इसी को लेकर तना-तनी चल रही थी। उधर, परोरा (Parora)  परिवार रजिस्टर में अपना नाम दर्ज कराने में लगा हुआ था। बताते हैं कि परोरा (Parora)  के हिस्से में एक एकड़ भूमि थी। वह काफी कीमती बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस  मौके पर पहुंची। वह शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा संतोष कुमार अवस्थी (santosh Kumar Avasthi) का कहना है कि परोरा की किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है। पुलिस को मृतक के बड़े भाई व उसके भतीजे पर संदेह है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। एक एक बिंदु की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular