Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeMarqueeइटवा तहसील क्षेत्र में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

इटवा तहसील क्षेत्र में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

तहसील ब्लाक से लेकर स्कूल-कॉलेज,अस्पताल में ध्वजारोहण
बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
इटवा सिद्धार्थनगर।  इटवा तहसील क्षेत्र में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। नगर क्षेत्र की सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
तहसील परिसर में एसडीएम तो ब्लाक में बीडीओ ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नगर पंचायत  में चेयरमैन विकास जायसवाल ने ध्वजारोहण किया। इटवा थाने में  इंस्पेक्टर पके नेतृत्व मे ध्वजा रोहण और राष्ट्रगान गाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटवा व खुनियांव पर प्रभारी अधीक्षक डॉ. संदीप द्विवेदी, पीएन यादव ने तिरंगा फहराया। शैक्षणिक संस्थानों में भी उत्साह देखा गया, जहा माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय इटवा, मदरसा फैजाने रजा सहित सभी विद्यालय, डॉ. राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. अष्टभुजा पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। महाविद्यालय में इस अवसर पर कई जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
समारोह के दौरान मिष्ठान वितरण किया गया और विभिन्न वक्ताओं ने देशप्रेम और राष्ट्रीय एकता पर अपने विचार साझा किए। सभी कार्यक्रमों में स्टाफ और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular