अवधनामा संवाददाता
मुम्बई। आज़ादी के अमृत महोत्सव के कालखंड में स्वतंत्रता सेनानी स्व अयोध्या प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर 15 अक्टूबर को बफ्टा मुम्बई द्वारा अंधेरी (वेस्ट) मुम्बई स्थित इम्पा हाउस के प्रेक्षागृह में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अभिनेता राजन कुमार अभिनीत लघु फिल्में प्रदर्शित की गई और स्वतंत्रता सेनानी स्व अयोध्या प्रसाद सिंह पर विचारगोष्ठी हुई। इसका संचालन स्व अयोध्या प्रसाद सिंह के पौत्र अभिनेता हीरो राजन कुमार ने किया जो एक बेहतरीन स्टेज शो होस्ट और एनर्जेटिक एंकर हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड फिल्मों के विख्यात अभिनेता, निर्देशक और एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा थे। मेडिकल लाइन के विशेष जानकार गिरीश मिश्रा उनके साथ साथ झारखंड से आए असलम अंसारी, कालीदास पांडे, राकेश त्रिवेदी, ललित मिश्रा, रेखा सिंह, राजू ,खालिद, मनोज हंसराज, विक्रम, गाज़ी मोईन, नीलम, राजवीर सिंह सहित अतिथि के रूप में कई समाजसेवी, सेलेब्रिटीज़ भी मौजूद थे।
कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथियों ने सबसे पहले
स्वतंत्रता सेनानी स्व अयोध्या प्रसाद सिंह की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और महान स्वतंत्रता सेनानी की कुर्बानी को याद किया। विचारगोष्ठी में मौजूद लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी श्री अयोध्या प्रसाद सिंह को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि के सुमन अर्पित किए और उनकी देशभक्ति की कहानी बताई। विदित हो कि स्व अयोध्या प्रसाद सिंह के पौत्र अभिनेता राजन कुमार उनसे प्रेरणा लेकर ही काफी सोशल वर्क करते हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
Also read