धर्म गुरुओं ने लिया कोविड टीकाकरण सफल बनाने का प्रण

0
32

 

Religious gurus pledge to make Kovid vaccination successful

अवधनामा संवाददाता

आगा फाउंडेशन एवं जिला प्रशासन द्वारा सर्वधर्म सम्मेलन का आयोजन 
बाराबंकी (Barabanki)। बाराबंकी को कोरोना महामारी से सुरक्षा प्रदान करने एवं कोविड टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सर्वधर्म बैठक का आयोजन आगा खान फाउंडेशन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में डी.आर.डी.ए. सभागार में संम्पन्न किया गया।
इस बैठक में बाराबंकी जिले के सभी धर्म गुरु, स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, आगा खान फाउंडेशन के स्टेट लीड जयराम पाठक एवं प्रोग्राम ऑफिसर विवेक अवस्थी, डॉ  उपांत राव एवं नितिन खन्ना मौजूद रहे।
इस बैठक में वो सभी नागरिक जो कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है कोरोना से बचने के टीकाकरण करवाने के लिए जागरूक तथा समुदाय में फैली भ्रान्तिया दूर करने के उद्देश्य से सभी धर्म के धर्मगुरुओ तथा जिम्मेदार व्यक्तियों को बुलाकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए अपने स्तर से सहयोग करने की अपेक्षा की गयी है तथा सभी नागरिको का टीकाकरण होने तक लोगो को मास्क का प्रयोग करने, हाथो की सफाई तथा दो गज की दूरी का पालन करवाने के सहयोग करने की भी जिम्मेदारी दी गयी। सभी धर्मगुरूओ ने मिलकर एक आवाज में नागरिको से अपील की है कि ये कोविड टीकाकरण पुरी तरह से सुरक्षित है और इसको हर नागरिकों को लगवाना अपने लिए समाज के लिए बहुत जरुरी है जिससे कि इस महामारी को बाराबंकी जिले से पूरी तरह से ख़त्म किया जा सके। इस मौके पर महावीर जैन, स्वामी कृष्णा, सरदार भूपेंद्र सिंह , मोलाना अबुजर उपस्थित रहे। बैठक के अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने सभी धर्म प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए इन अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया एवं कहा कि सभी धर्म के प्रतिनिधि बैठक में आये टीकाकरण को बढ़ावा दिया देने के साथ खुद भी टीकाकरण करवाया यह इस बात संकेत है कि आज सभी जिम्मेदार नागरिक उपस्थित है जो इस कार्य को पूर्ण करने में पूरा सहयोग करेंगे।
इस बैठक में मौलाना हिलाल ने बताया कि “यदि किसी महामारी का टीका और बचाव मौजूद है तो हमे बचाव के साथ साथ टीका लेना भी जरूरी है, यदि हम टीका नही लगवाते हैं और महामारी से ग्रसित होकर मृत्यु हो जाती है तो यह कत्ल कहलायेगा और यह गुनाह है।”
इसी क्रम में सरदार भूपेंद्र सिंह ने अपने विचार रखते हुए सहयोग का अस्वासन दिया।
कमलेश जैन ने इस बैठक की प्रशंसा करते हुए कोविड  टीकाकरण के उद्देश्यों की प्राप्ति में सहभागिता निभाते हुए सभी जन मानस से अपनी सुरक्षा अपने हाथ की अपील करते हुए टीकाकरण करवाने की राय रखी इसके बाद स्वामी कृष्णन ने टीकाकरण के पश्चात अपने अनुभवों को साझा करते हुए ये कहा कि हमारे समाज मे जिस तरह की भ्रांतिया फैल रखी उसको परे रख कर हमें टीकाकरण में सहयोग देना चाहिए और हमारा ये कर्तव्य बनता है कि हम सभी जन मानस से टीकाकरण संबंधित भ्रांतिया खत्म कर उद्देश्यों की प्राप्ति में सहयोग करे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here