अवधनामा संवाददाता हमीरपुर
मौदहा हमीरपुर। इस समय क्षेत्र में पड़ रही झुलसा देने वाली गर्मी में समय से पहले आए प्री मानसून के कारण आमजन को कुछ राहत मिल गई है लेकिन हल्की बारिश और बूंदाबांदी के बीच आई तेज आंधी से पेडों को जरूर नुकसान हुआ है।हालांकि मौसम का यह मिजाज अगले एक दो दिनों तक ऐसा ही रहने की सम्भावना है।
आमतौर पर देश के गर्मी वाले क्षेत्रों में गिना जाने वाला बुण्देलखण्ड के क्षेत्र में इस साल सूर्य देव की नाराजगी के चलते झुलसा देने वाली गर्मी पडती रही है और बीते कुछ दिनों पहले पारा पचास डिग्री तक जा पहुंचा था जिससे क्षेत्र के लोगों का जीना मुहाल हो गया था और वैवाहिक सीजन होने के चलते हुए भी दिन में सडकों पर सन्नाटा पसरा रहता था।ऐसे में प्री मानसून के समय से पहले आने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली है और तापमान आठ से दस डिग्री तक नीचे गिर गया है जो अभी अगले एक दो दिनों तक ऐसा ही रहने का अनुमान है।
आमतौर पर देश के पूर्वोत्तर राज्यों में पांच जून और देश के बाकी हिस्सों में पंद्रह जून को आने वाला मानसून इस बार पड़ रही भीषण गर्मी के कारण समय से पहले ही अपनी दस्तक दे रहा है जिसके चलते बीते तीन दिनों से क्षेत्र के आसपास कहीं न कहीं हो रही हल्की बारिश और बूंदाबांदी के बीच चल रही तेज आंधी तूफान के चलते मौसम खुशगवार होने से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की है।बुधवार की सुबह क्षेत्र में आई आंधी के साथ हुई हल्की बारिश ने मौसम में और नमी भर दी है जबकि मौसम विभाग की माने तो अगले एक दो दिन क्षेत्र का मौसम ऐसा ही रहने की सम्भावना है जिससे कि गर्मी से और राहत मिलेगी।हालांकि इस आंधी तूफान से जगह जगह पेड़ गिरने की भी खबरें सामने आ रही हैं।हालांकि जहां लोग अभी गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं तो वहीं अगले कुछ दिनों में सूरज के तीखे तेवर देखने को मिल सकते हैं जिससे उमस भरी गर्मी बढने की आशंका जताई जा रही है जबकि अभी बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल जारी है।
Also read