आंधी बारिश से राहत, जनजीवन अस्त व्यस्त दीवार गिरने से बुजुर्ग की मौत

0
146

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। सोमवार को दोपहर तक जहां आमजन उमस भरी गर्मी से व्याकुल रहे, वहीं दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज ऐसा बदला कि लोग कंपकंपी की जद में आ गए। हुए यह कि आसमान पर घिर आये बादलों ने पहले तेज धूल भरी आंधी से सबको सराबोर कर दिया, उसके बाद हवाओं संग हुई बारिश ने लोगों को भीतर तक भिगो डाला। करीब एक घण्टे हुई बारिश से तापमान लुढ़क गया। हालांकि आंधी के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त भी हुआ, मार्गों पर पेड़ धराशायी हुए, बिजली आपूर्ति व्यवस्था छिन्न भिन्न हुई। किसी अप्रिय घटना की खबर नही मिली है।
सोमवार को सुबह की उमस के बाद करीब 12:30 बजे धूल भरी आंधी और घंटे भर चली बारिश से आम जनता को राहत मिली है। हालांकि इस दौरान सड़कों पर गिरे सैकड़ों पेड़ आवागमन में बाधक बन गए हैं। पूरे जिले की बिजली गुल हो गई है। आंधी और बारिश के चलते कुछ समय के लिए लोगों का जीवन अस्त व्यस्त सा हो गया। लेकिन इस बेतुके मौसम का भी शहर निवासियों ने जमकर आनंद लिया। दोपहर में बारिश और तेज हवाओं से दोपहर में ही अंधेरे जैसा दृश्य उत्पन्न हो गया। जिले की ज्यादातर मुख्य सड़कों पर लगे हल्के तने वाले वृक्ष टूटकर सड़क पर गिर गए। जिससे कई घंटों तक आवागमन बाधित रहा। इन पेड़ों के टूटने से पूरे जनपद भर की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई।
काली घटाओं ने पूरे आसमान को घेर लिया। सड़क पर जा रहे राहगीरों को वाहनों की हेड लाइट जलाकर निकलना पड़ा। वाहन चालक अपनी कार रोककर इस तेज तूफान के थमने का इंतजार करते रहे। धूल भरी आंधी से पेड़ों के तने व सड़कों पर लगी बड़ी-बड़ी होर्डिंग टूट कर नीचे गिर गई। आंधी रुकने के बाद तेज बारिश की शुरुआत हुई। जोकि लगभग एक घंटे तक चलती रही।
तेज बारिश और आंधी ने जहां एक तरफ देर रात अपने तेवर दिखाए थे। जिसमें बहुत सी जगहों पर पेड़ों के टूटने और गिरने से यातायात व्यवस्था बिगड़ी। वही दृश्य फिर सामने आया।
रामसनेहीघाट । सोमवार की दोपहर गरज चमक व बारिश के साथ अचानक आई भयंकर आंधी के चलते एक गांव में दीवाल गिर गई। जिसकी चपेट में आकर एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कोतवाली असंदरा थाना क्षेत्र के पूरे डल्ला मजरे जमोली निवासी गुट्टू यादव पुत्र मतऊ उम्र लगभग 60 वर्ष  आंधी तूफान से बचने के लिए घर पर थे। तभी दोपहर के समय आई तेज रफ्तार की आंधी तूफान व बारिश के चलते दीवाल ढह गई। जिसकी चपेट में आने से बुजुर्ग गुट्टू की मौके पर मौत हो गई। तेज आंधी के चलते चपेट में आए बुजुर्ग को जब तक ग्रामीण दीवाल के मलबे से बाहर निकालते, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी। थाना अध्यक्ष असंद्रा ध्यानेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंच कर तहसील प्रशासन को अवगत कराया। घटना की सूचना पाकर गांव में पहुंचे उपजिलाधिकारी रामसनेही घाट ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here