चिकित्सा स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित रूप से हो निरीक्षण- मण्डलायुक्त

0
516

अवधनामा संवाददाता

गड्ढामुक्त की गयी सड़कों में जिनका कार्य खराब है, उनके विरुद्ध करें कार्यवाही- मण्डलायुक्त

आजमगढ़। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने कहा है कि जो भी विकास कार्य कराये जा रहे उसे मानक और गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये जाने के दृष्टिगत कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाय। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनपदों में चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा स्वास्थ्य केन्द्रों चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु सीएचसी एवं पीएचसी का भी नियमित रूप से निरीक्षण किया जाय। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने शनिवार को अपने कार्यालय सभागार में शासन द्वारा चिन्हित सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मण्डल के जनपदों में हुई प्रगति की समीक्षा करते हुए अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि तीनों जनपदों के जिला चिकित्सालयों तथा बड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान मित्रों की तत्काल तैनाती की जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिया सीएचसी एवं पीएचसी का नियमित निरीक्षण कर चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय तथा जो चिकित्सक अनुपस्थित मिलें उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाय। अवगत कराया गया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत माह जनवरी में आजमगढ़ में 14230, मऊ में 18223 एवं बलिया में 34376 गोल्डेन कार्ड बनाये गये हैं, जो विगत माह से अधिक हैं। इसी प्रकार इस योजना के तहत गत माह में आजमगढ़ में 1495, मऊ में 1210 एवं बलिया में 1097 लाभार्थी उपचारित हुए हैं। इस प्रकार इस वर्ष आजमगढ़ में 10961, मऊ में 8593 एवं बलिया में 6923 लाभार्थी निजी एवं राजकीय चिकित्सालयों में उपचारित किये गये हैं। मण्डलायुक्त द्वारा गत बैठक में गड्ढामुक्त सड़कों की जॉंच कराने के सम्बन्ध में तीनों जनपद के मुख्य विकास अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि जॉंच टीम के माध्यम से जॉंच कराई गयी, जिसमें कुछ कार्य खराब पाये गये हैं। इस पर उन्होंने तीनों जिलाधिकारियों से कहा कि जिनके कार्य खराब पाये गये हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही करें। इस अवसर पर जिलाधिकारी आजमगढ़ विशाल भारद्वाज, जिलाधिकारी मऊ अरुण कुमार, जिलाधिकारी बलिया सौम्या अग्रवाल, अपर आयुक्त (प्रशासन) हंसराज, संयुक्त विकास आयुक्त ओपी आर्य, सीडीओ आजमगढ़ आनन्द कुमार शुक्ल, सीडीओ मऊ प्रशान्त नागर, सीडीओ बलिया प्रवीण वर्मा, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य डा. ओपी तिवारी, डीडी पंचायत संजय बरनवाल, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव, उप निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण संजय तिवारी, उप निदेशक समाज कल्याण आरके चौरसिाया, उप निदेशक, मत्स्य एसके वर्मा, मुख्य अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य मण्डलीय अधिकारी उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here