एनटीपीसी शक्तिनगर गेटपर सपा नेता संग क्षेत्रीय पंचायत सदस्यों ने खडिया वाया कोटामार्ग के जल्द निर्माण के लिए प्रदर्शन किया, आश्वासन पर प्रदर्शन बंद

0
151

 

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा (सोनभद्र/ शक्तिनगर) खडिया बाजार वाया कोटा प्लांट गेट मार्ग के बीच तकरीबन 200 मीटर तिराहे से पंचवटी गेस्टहाउस तक शेष बचे सडक निर्माण को  आगामी मुहर्रम त्योहार से पहले पूर्ण कराने के लिए समाजवादी छात्रसभा के जिलाउपाध्यक्ष मुकेश सिंह क्षेत्रीय क्षेत्र पंचायत सदस्य व मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर के एजीएम एचआर पुरुषोत्तम लाल से वार्ता कर सोमवार को ज्ञापन सौपा। सोमवार को सपा नेता मुकेश सिंह ने बताया की खडिया तिराहे से पंचवटी गेस्टहाउस तक की सडक खस्ताहाल मे है हफ्तेभर से ज्यादा समय भूमिपूजन को हो गया मगर एक मीटर भी सडक नही बन सकी आगामी दिनो मे मुहर्रम त्योहार है और तकरीबन दस से पंद्रह हजार के संख्या मे अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ताजिया के साथ परसवार राजा के ( तारापुर ) स्थित कर्बला पहुचेंगे लेकिन सडक इस समय किचडयुक्त हो चुकी है और मार्ग से आना जाना मुमकिन नही है। तकरीबन तीन वर्षों से सडक निर्माण के लिए प्रदर्शन व धरना पत्राचार के माध्यम से एनटीपीसी प्रबंधन को मामले से अवगत कराया जा रहा लेकिन अब कार्यदायी संस्था के उदासीनता से  क्षेत्रीय लोगो मे आक्रोश व्याप्त है  इसलिए जल्द से जल्द मार्ग को आवागमन हेतु निर्माण कराया जाये जिससे जनआक्रोश न भडके । खडिया बाजार मस्जिद मार्केट पर क्षेत्रीय ताजियों का मिलान होता है अल्पसंख्यक समुदाय के लिए मुहर्रम त्योहार कई मायनो मे इसबार खास है क्योंकि 2020 मे कोरोना महामारी से दो वर्षों से यह त्योहार फिका पड गया और ताजिया नही निकाला जा सका। अब महामारी नियंत्रण मे होने से समुदाय के लोगो मे खासा उत्साह नजर आ रहा। ऐसे मे जर्जर अवस्था मे सडक लोगो की आस्था को चोट पहुचा रहा। सोमवार को मुकेश सिंह क्षेत्रीय बीडीसी अल्पसंख्यक समुदाय से क्षेत्र पंचायत सदस्य इरफान खां सलमान खां सोनू सिंह फरीद सुरेन्द्र यादव रजनीश तिवारी वासुदेव प्रिंस रॉय बबलू सिंह नीरज गुप्ता गुलफाम के साथ अन्य लोग एनटीपीसी प्रबंधन गेटपर पहुच नारे किया। इस दौरान प्रबंधन की ओर से एजीएम एचआर पुरुषोत्तम लाल से पांच सदस्यीय टीम ने वार्ता के लिए बुलाया तब प्रदर्शन शांत हुआ । प्रबंधन को समस्या से अवगत कराया और उन्होंने आश्वासन दिया की मौके का मुआयना कर समस्या का समाधान किया जायेगा। इसके बाद उन्हें ज्ञापन सौपा गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here