क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक आयोजित

0
121

 

अवधनामा संवाददाता

महाप्रबंधक ने किया राजभाषा पत्रिका ‘रेल संगम’ का विमोचन

प्रयागराज :  उत्‍तर मध्‍य रेलवे मुख्‍यालय में महाप्रबंधक  प्रमोद कुमार की अध्‍यक्षता में क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शामिल सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए प्रमोद कुमार ने कहा कि सरकारी कार्य राजभाषा में निष्‍पादित करना हमारा संवैधानिक, राष्‍ट्रीय एवं नैतिक दायित्‍व है। अतः राजभाषा कार्यान्‍वयन की सभी मदों में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जाए।  प्रमोद कुमार ने कहा कि विचार मूल रूप से मातृभाषा में ही उत्पन्न होते हैं और विचारों को सरल, सहज एवं स्वाभाविक रूप से समझा जा सके, इसके लिए दूसरी भाषा में उनका अनुवाद करने के बजाय उन्हें अपनी मातृभाषा हिंदी में ही लिपिबद्ध करना चाहिए। उन्होंने उपस्थित सभी सदस्यों को निर्देश देते हुए कहा कि उत्तर मध्य रेलवे के कर्मचारी हिंदी भाषी हैं। इसलिए राजभाषा कार्यान्‍वयन को निरंतर गति‍शील बनाए रखने के लिए मुख्‍यालय, मंडल कार्यालय तथा प्रशासनिक कार्यालय द्वारा जारी किए जाने वाले पत्रों, परिपत्रों और अनुदेशों को हिंदी में जारी किया जाए और सभी कारखानों, शेडों और डिपो में कर्मचारियों हेतु कार्यनिर्देशों को शत-प्रतिशत हिंदी में प्रदर्शित किया जाए, साथ ही सभी स्टेशनों पर स्टेशन संचालन नियम और फाटकों पर गेट संचालन अनुदेश हिंदी-अंग्रेजी द्विभाषी में उपलब्ध कराया जाए, ताकि कर्मचारी उन्‍हें अच्‍छी तरह से समझकर उनका समुचित अनुपालन सुनिश्‍चित कर सकें। कार्यालयों में राजभाषा अधिनियम के प्रावधान, विशेषतः धारा 3(3), सभी प्रकार के पत्राचार, टिप्पणियाँ, डिक्टेशन आदि में हिंदी अथवा हिंदी-अंग्रेजी द्विभाषी रूप के प्रयोग में हासिल प्रगति को बनाए रखा जाए और अपेक्षित लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास किया जाए। उन्होनें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा रेलवे की एप्स और सिस्टम में उपलब्ध हिंदी की सुविधाओं का अधिकाधिक उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।।  प्रमोद कुमार ने यात्रियों को उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं पर विशेष जोर देते हुए कहा कि स्‍टेशनों पर सभी सूचनाएं, समय सारणी, किराया सूची, इलेक्‍ट्रानिक डिस्प्ले बोर्ड इत्‍यादि में अनिवार्य रूप से हिंदी-अंग्रेजी दोनों भाषाओं का प्रयोग किया जाए।  प्रमोद कुमार ने सभी विभागों, मंडलों और कारखानों को मंडल कार्यालय, आगरा के निरीक्षण में माननीय संसदीय राजभाषा समिति द्वारा दिए गए निदेशों और दिशानिर्देशों का तत्परता के साथ अनुपालन करने के आदेश दिए। प्रमोद कुमार ने इस वर्ष रेलवे बोर्ड द्वारा अखिल रेल स्तर पर आयोजित प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं तथा हिंदी में उत्कृष्ट कार्य के लिए विशिष्ट पुरस्कार प्राप्त करने वाले उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारियों को बधाई दी। बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक  प्रमोद कुमार ने मुख्‍यालय की त्रैमासिक राजभाषा पत्रिका ‘रेल संगम’ का विमोचन किया।

बैठक के प्रारंभ में मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक  एस.के. सिंह ने समिति के सभी सदस्‍यों को राजभाषा का प्रयोग प्रसार बढ़ाने के लिए किए गए कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि पिछली बैठक के बाद से कई हिंदी कार्यशालाएं आयोजित की गई तथा विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में निबंध और वाक् प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सिंह ने समिति को अवगत कराया कि रेलवे बोर्ड द्वारा अखिल रेल स्तर पर आयोजित रेल मंत्री हिंदी निबंध प्रतियोगिता में नितिन गर्ग, उप मुख्य इंजीनियर/समन्वय एवं सचिव/प्रधान मुख्य इंजीनियर को, और रेल यात्रा वृत्तांत प्रतियोगिता में  अभिषेक श्रीवास्तव, टेक्नीशियन-I, विद्युत लोको शेड, झाँसी को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है तथा अखिल रेल हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन, निबंध एवं वाक् प्रतियोगिता में उत्तर मध्य रेलवे के तीन और हिंदी में उत्कृष्ट कार्य के लिए चार कर्मचारियों को रेलवे बोर्ड के विशिष्ट पुरस्कार मिले हैँ। खुर्दा रोड मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के रूप में उक्त मंडल पर राजभाषा के उत्कृष्ट प्रयोग-प्रसार में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए मुख्‍य राजभाषा अधिकारी एवं प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक  एस.के. सिंह को रेल मंत्रालय द्वारा रेल मंत्री राजभाषा रजत पदक से सम्मानित किए जाने पर उन्हें महाप्रबंधक सहित सभी सदस्‍य अधिकारियों द्वारा बधाई दी गई।

बैठक में अपर महाप्रबंधक  रंजन यादव और प्रधान कार्यालय के सभी प्रधान विभागाध्‍यक्ष एवं अन्‍य अधिकारीगण उपस्थित थे। मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधक, कारखानों के मुख्‍य कारखाना प्रबंधकों एवं अन्‍य सदस्‍य अधिकारियों ने बैठक में ऑनलाइन सहभागिता की। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालयों में हो रही राजभाषा प्रगति से महाप्रबंधक को अवगत कराया। बैठक का संचालन वरिष्‍ठ राजभाषा अधिकारी  चन्‍द्र भूषण पाण्‍डेय द्वारा किया गया। उप मुख्‍य राजभाषा अधिकारी  शैलेन्द्र कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here