रियलमी ने रियलमी सी30 एस का अनावरण किया – 7499 रु. के शुरुआती मूल्य में साईड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ एकमात्र स्मार्टफोन

0
164
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे तेजी से विकसित होते हुए स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज अपनी सी सीरीज़ में नया स्मार्टफोन, रियलमी सी 30एस प्रस्तुत किया। उद्योग में अग्रणी कैपेसिटिव फिंगरप्रिंट अनलाॅक के साथ रियलमी सी30 में सुरक्षा और गति का बेहतरीन मिश्रण है। 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ इसके एंटी-स्लिप डिज़ाईन में रियलमी सी30 की आईकोनिक ज्योमेट्री को आगे बढ़ाया गया है। रियलमी सी30एस का रिज़्ड टैक्सचर बेहतरीन इर्गोनोमिक्स प्रदान करता है।
लाॅन्च के अवसर पर श्री माधव शेठ, सीईओ, रियलमी इंडिया, वीपी, रियलमी और प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस ग्रुप ने कहा, ‘‘रियलमी सी-सीरीज़ उन यूज़र्स को बेहतरीन फीचर्स प्रदान करने के लिए बनाई गई है, जो सस्ते स्मार्टफोन खरीदते हैं। ब्रांड के रूप में हम अपने यूज़र्स की विभिन्न जरूरतों और उनकी अलग-अलग पृष्ठभूमियों को अच्छी तरह समझते हैं। इसलिए एक ब्रांड के रूप में हमने अपनी सी-सीरीज़ में ज्यादा से ज्यादा इनोवेशन लाने का प्रयास किया है, और मुझे यह बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि रियलमी सी-सीरीज़ में कुछ सर्वश्रेष्ठ एंट्री-लेवल के स्मार्टफोन हैं। रियलमी सी30एस ऐसा उत्पाद बनाने का हमारा सबसे नया प्रयास है, जिसमें डिज़ाईन और टेक्नाॅलाॅजी का सर्वश्रेष्ठ संगम हो, और हमें विश्वास है कि यह स्मार्टफोन भी उतना ही पसंद किया जाएगा, जितना पसंद इस सीरीज़ के पिछले स्मार्टफोन किए गए।’’
रियलमी सी30एस का एक मुख्य आकर्षण इसका साईड-फिंगरप्रिंट सेंसर है। रियलमी सी30एस में सी-सीरीज़ सेगमेंट में फिंगरप्रिंट सेंसर को दोबारा से प्रस्तुत किया गया है, जिसके द्वारा यह स्मार्टफोन केवल 0.58 सेकंड में अनलाॅक हो जाता है और आपकी निजी जानकारी सुरक्षित बनी रहती है। इससे इस स्मार्टफोन में एक बेहतर सुरक्षा अनलाॅक विधि प्राप्त होती है। रियलमी सी30एस की फिंगरप्रिंट रिकग्निशन एलगोरिद्म ज्यादा शक्तिशाली है, तथा ज्यादा एक्युरेसी प्रदान करती है, बावजूद इसके कि इसका फिंगरप्रिंट सेंसिंग का क्षेत्र  है।
रियलमी सी30एस में एक माईक्रो-टैक्सचर एंटी-स्लिप डिज़ाईन है। इसका वजन केवल 182 ग्राम है और 8.5 मिमी की अल्ट्रा-स्लीक बाॅडी है, जिससे हाथ में बहुत आरामदायक और ठोस अहसास मिलता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 ईंच का फुल स्क्रीन एलसीडी डिस्प्ले है, जो यूज़र्स को व्यूईंग का शानदार अनुभव प्रदान करता है। रियलमी सी30एस का स्क्रीन-टू-बाॅडी अनुपात 88.7 प्रतिशत है तथा पीक ब्राईटनेस 400निट्स है। यूनिसोक एससी9863ए आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ रियलमी सी30 अपने यूज़र्स को बहुत ही स्मूथ आॅपरेटिंग अनुभव प्रदान करता है। इसकी 5000एमएएच की विशाल बैटरी और अल्ट्रा-सेव मोड घंटों तक मनोरंजन प्रदान कर सकता है।
रियलमी सी30एस के साथ यूज़र्स को 8 मेगापिक्सल का एआई रियर कैमरा मिलता है, जिसके द्वारा वो अपने बेहतरीन क्षणों को कैप्चर कर सकते हैं। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा लगा है, जो आपको अपने प्रियजनों के साथ बिताए सबसे अच्छे लम्हों को कैप्चर करने में मदद करता है।
लमी सी30एस दो रंगों, स्ट्राईप ब्लू और स्ट्राईप ब्लैक में 2जीबी$32जीबी के लिए 7,499 रु. में और 4जीबी$64जीबी के लिए 8,999 रु. में मिलेगा। रियलमी सी30एस की पहली सेल फ्लिपकार्ट प्लस ग्राहकों के लिए अरली एक्सेस के लिए 22 सितंबर, 2022 को अर्द्धरात्रि से शुरू होगी। 23 सितंबर, 2022 को अर्द्धरात्रि से यह सेल रियलमी.काॅम और फ्लिपकार्ट पर सभी के लिए शुरू हो जाएगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here