join our team 9918956492——-
लखनऊ।राजधानी के थानाक्षेत्र मलिहाबाद में भीगे हाथों से कूलर चालू करनें के दौरान युवक लवकुश यादव (26) करेन्ट की चपेट में आ गया जिससे वह गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। परिजन उसे गम्भीर हालत में सीएचसी मलिहाबाद ले गये जहां डाक्टरों ने उसे म्रत घोषित कर दिया। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है।

मलिहाबाद के दाउदपुर गांव निवासी किसान लल्लन यादव के तीन बेटियों में इकलौता बेटा लवकुश यादव पिता के साथ खेतीबाडी में हांथ बटाता था। शुक्रवार शाम करीब चार बजे लवकुश घर लौटा और हांथ पैर धोकर कूलर चालू करने लगा वह बोर्ड का स्विच आन कर रहा था उसी दौरान वह करेन्ट की चपेट में आ गया। काफी देर तक वह उसी हालत में चिपका रहा। पडोस के कमरे से जब उसकी पत्नी सुषमा उस कमरे में आयी तो पति को बिजली के बोर्ड से चिपका देख छत के उपर से मेन केबिल तोडकर किसी तरह उसे बोर्ड से अलग कराया। तब तक लवकुश बुरी तरह से जख्मी हो चुका था। परिजन आनन फानन में उसे लेकर सीएचसी मलिहाबाद पंहुचे। जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद डाक्टरों ने उसे म्रत घोषित कर दिया। मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया। ग्रामीणों के मुताबिक लवकुश एक विवाहित व दो अविवाहित बहनों सोनी और सोनम में इकलौता बेटा था। उसके परिवार में पत्नी सुषमा और दो साल का बेटा आर्यन है। लवकुश परिवार की जिम्मेदारियां उठा रहा था। अचानक हुये इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गयी।





