सबने जताया भरोसा, रचनात्मक कार्यो का क्रम बनाए रखेगी नई कार्यकारिणी
गोरखपुर । गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब में पुस्तकालय का पुनः शुभारंभ सोमवार को बसंत पंचमी का पावन पर्व पर प्रेस क्लब के संस्थापकों और पूर्व पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर उपस्थित संस्थापकों, पूर्व पदाधिकारियों और वरिष्ठ पत्रकारों ने पुस्तकालय के पुनः शुभारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रचनात्मक कार्यों का क्रम लगातार बने रहना चाहिए। संस्थापकों और कई वरिष्ठ पत्रकारों ने पुस्तकें भी दान कीं।
प्रेस क्लब में पुस्तकालय पुनः शुभारंभ के अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष डॉ. एसपी त्रिपाठी, संस्थापक सदस्य वीरेंद्र मिश्र दीपक, जयशंकर मिश्र, राकेश सारस्वत, कौशल त्रिपाठी, सुधीर श्रीवास्तव, गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नाकर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सुजीत पांडेय, गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी, डॉ. अरविंद कुमार राय, पूर्व उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री विजय जायसवाल, नवनीत प्रकाश त्रिपाठी, धीरज श्रीवास्तव, ओंकार धर द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार टीपी शाही, उपेंद्र पांडेय, विश्वमित्र भट्ट ने नई कार्यकारिणी की इस पहल को सराहनीय बताते हुए कहा कि हम सभी अच्छे कार्यों में साथ देने के लिए तैयार हैं। सभी वरिष्ठ अभ्यागतों का माल्यार्पण कर और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया।
स्वागत संबोधन प्रेस क्लब अध्यक्ष रीतेश मिश्र, आभार ज्ञापन महामंत्री पंकज कुमार श्रीवास्तव और संचालन वरिष्ठ पत्रकार प्रेम कुमार ने किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष भूपेंद्र द्विवेदी, संयुक्त मंत्री अंगद प्रजापति, कोषाध्यक्ष प्रिंस पांडेय, पुस्तकालय मंत्री विनय सिंह, कार्यकारिणी सदस्य परमात्मा राम त्रिपाठी, राजीव पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार काजी ए. रहमान, वागीश श्रीवास्तव, सतीश पांडेय, गजेंद्र त्रिपाठी, राजेश पांडेय, राम गोपाल द्विवेदी, मुकेश पांडेय, अखिलेश पांडेय, शिवहर्ष द्विवेदी, कंचन त्रिपाठी, विवेक अस्थाना, सुभाष गुप्ता, इशरत शमीम सिद्दीकी, सुशील कुमार, केके श्रीवास्तव, आचार्य मुकेश, अशोक सिंह, अंकित श्रीवास्तव, अनवर अली, उमेश चंद्र मिश्रा, शाकम्भ त्रिपाठी, इरफान, संजय त्रिपाठी, नीरज श्रीवास्तव, परवेज अहमद, तनवीर अहमद, हरिकेश सिंह, अमरनाथ जायसवाल, संजय श्रीवास्तव, राम चन्द्र शाही, अमित कुमार, राम मनोहर त्रिपाठी, अरुण मुन्ना, हरेंद्र धर दूबे, दुर्गेश यादव, दुर्गेश ओझा, मनोज त्रिपाठी, राधेश्याम प्रजापति, नसीम, सुनय पांडेय, रामशंकर यादव, फ़ैयाज़ अहमद ,जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, गंगेश पांडेय, राजदीप यादव, धनेश कुमार, रजनीश श्रीवास्तव, जेपी दूबे, गोविंद कुशवाहा, प्रिंस तिवारी, अंकित साहनी, अभिषेक श्रीवास्तव, निखिलेश सिंह, पंकज विश्वकर्मा, अमर राय, जसप्रीत सिंह, अमित ओझा, राजन पांडेय, बिन्द्रेश निषाद, संजय गुप्ता, केशव प्रसाद गुप्ता, नरिसंह पप्पू, आदिल अमीन समेत बड़ी संख्या में पत्रकार व समाज के विभिन्न वर्गों के लोग मौजूद रहे।
Also read