RBI ने अब इस बैंक पर बड़ी कार्रवाई करके ग्राहकों की चिंता बढ़ाई

0
155

रिजर्व बैंक अॉफ इंडिया ने लक्ष्मी विलास बैंक पर बड़ी कार्रवाई की है, न तो नए कर्ज दे सकता है और न ही नई ब्रांच खोल पाएगा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI ) ने कार्रवाई करते हुए निजी बैंक लक्ष्मी विलास को प्रॉम्प्ट करेक्टिव एक्शन (PCA) फ्रेमवर्क में डाल दिया है।

इसका अर्थ है कि अब लक्ष्‍मी विलास बैंक न तो नए कर्ज दे सकता है और न ही नई ब्रांच खोल पाएगा।

आरबीआई के इस निर्णय का असर लक्ष्‍मी विलास बैंक और इंडियाबुल्‍स हाउसिंग फाइनेंस के मर्जर पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

आपको बताते जाए कि गत दिनाें आरबीआई ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक की कई सेवाओं पर अगले 6 महीने तक के लिए पाबंदी लगा दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, लक्ष्‍मी विलास बैंक पर फर्जीवाड़े करने का आरोप है। यह आरोप रैलिगेयर फिन्वेस्ट लिमिटेड (RFL) ने लगाया था। आरोप में बताया था कि बैंक ने RFLके 790 करोड़ रुपए के एफडी में हेराफेरी कर दी है।

बहरहाल, दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा बैंक के बोर्ड में शामिल निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वासघात के आरोपों की तफ्तीश चल रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here