राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शिविर का हुआ समापन

0
519

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज के चल रहे एनएसएस के साप्ताहिक शिविर का आज समापन हो गया।
जनधेडा समसपुर के तत्वाधान में ,राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन ग्राम नैनखेडा में किया गया। समापन समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि शिक्षाविद् आरके शर्मा व प्रधानाचार्य राम कुमार ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आरके शर्मा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व, उसके विद्यार्थी जीवन व सामान्य जीवन में लाभ को विस्तार से बताया। अति विशिष्ट अतिथि महाराज सिंह डिग्री कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर समाज शास्त्र विभाग, डॉक्टर अनिल कुमार ,वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सीमा सरयासर, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष ईश्वर पाल, ग्राम प्रधान नैनखेडा व उच्च प्राथमिक विद्यालय नैनखेडा के प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने भी स्वयंसेवकों को संबोधित किया तथा सभी ने सात दिवसीय एनएसएस के शिविर की सफलतापूर्वक समापन की शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का माल्यार्पण व शाॅल ओढाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में संयोजक मनोज पंवार, शिक्षक राजेंद्र कुमार, बृजेश शर्मा, नरेंद्र कुमार, सतीश कुमार, संदीप कुमार समेत नैनखेड़ा के ग्रामवासी तथा स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राम कुमार व संचालन विजेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के संयोजक व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी मनोज पंवार ने सभी का आभार जताया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here