राष्ट्रीय लोक दल ने मुख्यमंत्री नामित सौंपा पत्र

0
109
कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए 6 सूत्री मांग पर बुलंद की आवाज

 

सोनभद्र/ब्यूरो कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं ने अपने विभिन्न भागों को लेकर मुख्यमंत्री नामित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौपा। जिला अध्यक्ष रामसेवक सिंह पटेल ने बताया कि
कराना है कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वर्तमान सर का गन्ना मूल्य है जिसका भुगतान न होने से किसान भाईयो कोठे विभिन्न खर्च के सन्दर्भ मे अत्यधिक प सामना करना पड़ रहा है जैसे बच्चों के स्कूल का शुल्क, शादी विवाह तथा दवाई के साथ साथ दैनिक के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।
यह भी अवगत कराना है कि इस भीषण गर्मी में चारों और लोग कर पेट में आ रहे है
के कारण मृत्यु भी हो रही है। बलिया जैसे जनपद में केमे
है। ऐसी स्थिति में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली कटौती जनता के साथ धो
छोटे छोटे बच्चे बिजली के अभाव तपते रहते हैं। शहरों में पेयजल भी बिजली से ही मिल पाता है। अतः राष्ट्रीय लोकदल के हम सभी पदाधिकारी एवं आपका ध्यान प्रमुख बिन्दुओं पर आकर्षित
करते है–वही यह है माग
1-किसानों का संपूर्ण गन्ना भुगतान मय ध्यान के अविलंब दिलाने का का करें। 2-विद्युत वोल्टेज कम आने के कारण एवं परों में काम आने वाले उपकरण नही
या रहे हैं. विद्युत वितरण व्यवस्था को एवं विद्युत बोल्टेज का दुरुस्त कराने का कष्ट करें।
3:- समस्त भारत ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कराने का कर करे |
15 में भी विद्युत वितरण की कटौती बंद कर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने का करें
5- आपके द्वारा पूर्व में की गई घोषणा कि प्रदेश के किसानों को कृषि सिंचाई हेतु किसी परीयार यह रही है अपने द्वारा की गई को करने का कर करे | इस मौके पर पवन शुक्ला,कांता त्रिपाठी, अटल ओझा ,राम सेवक सहित अन्य लोग अन्य रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here