रासेयो के विद्यार्थियों ने लिया पुलिस एक्सपेरिमेंटल लर्निंग का प्रशिक्षण

0
152

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी/पुलिस क्षेत्राधिकारी इमरान अहमद तथा नोडल अधिकारी (एस.पी.ई.एल.) डा.ओ.पी.चौधरी के नेतृत्व में जारी छात्र पुलिस अनुभवात्मक अधिगम कार्यक्रम स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिमेंटल लर्निंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसके तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र व छात्राओं के समूह को निरीक्षक अजीत कुमार यादव, निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक सन्नो देवी एवं उप निरीक्षक अनीता द्वारा थाना कोतवाली में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने बीट पुलिसिंग तथा नारी सशक्तिकरण एवं इसके संबंध में भारतीय संविधान व अन्य कानूनों पर प्रकाश डाला गया, जिसके तहत एंटी रोमियो अभियान तथा नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया। उप निरीक्षक सन्नोदेवी व उप निरीक्षक अनीता ने कहा कि किसी स्त्री का पीछा करना, स्टॉकिंग, चिढ़ाना, बुलिंग व अन्य अपराधों के बारे में अवगत कराते हुए वर्तमान में आईपीसी व साइबर क्राइम से संबंधित आईटी एक्ट में किए गए प्रावधानों से उन्हें अवगत कराया गया। तत्पश्चात भारत के संविधान में मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्यों में बालको एवं महिलाओं के प्रति हमें एक सम्मान की भावना रखने तथा उनकी गरिमा का ध्यान रखने तथा उनकी सुरक्षा के संबंध में जानकारी देते हुए छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया। उप निरीक्षक अनीता द्वारा एंटी रोमियो अभियान में अपने द्वारा किए गए कार्यों का अनुभव बच्चों के बीच शेयर किया गया। इस मौके पर रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय, नेहरू महाविद्यालय, महर्रा व पनारी स्थित महाविद्यालयों के अलावा अन्य महाविद्यालय की सहभागिता हुयी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here