24 घंटे में दुष्कर्मी गिरफ्तार पुलिस मुठभेड़ में घायल

0
449

अवधानामा संवाददाता

इंस्पेक्टर अरूण कुमार सिंह कार्रवाई से क्षेत्र में प्रशंसा, लोगों में खुशी

बाराबंकी। असंद्रा पुलिस 24 घंटे अंदर दुराचार व जानलेवा हमला में वांछित युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर फावड़ा, चाकू, तमंचा व करातूस बरामद हुआ। इस दौरान उसने पुलिस को चकमा देकर फायर झोंक दिया। इस मुठभेड़ में उसे गोली लगी है। मामले में उसका भाई भी नामजद है। इंस्पेक्टर कार्रवाई से क्षेत्र में उनकी प्रशंसा है। गुरुवार लोग चौराहों व बाजार में सराहना करते नजर आए हैं। असंद्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में किशोर भाई (15) अपनी बहन (13) वर्षीय रहता है। 28 मई रात पड़ोसी हिस्ट्रीशीटर युवक विनय कुमार मिश्र उर्फ नेपाली पुत्र अशोक मिश्र घर में घुसकर चाकू दम पर उसकी बहन साथ दुष्कर्म किया। चीखपुकार पर भाई पहुंचा तो उसके फावड़े से हमला कर लहूलुहान कर दिया। जो ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती हैं। इंस्पेक्टर असंद्रा अरूण सिंह ने तहरीर पर विनय कुमार मिश्र व उसके भाई पवन मिश्र विरुद्ध जानलेवा हमला, दुराचार व पास्को एक्ट समेत अन्य धाराओं मुकदमा दर्ज किया। बुधवार रात वांछित विनय को गांव बाहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर असंद्रा अरुण सिंह ने बताया कि पूछताछ में उसने हमला प्रयुक्त औजार झाड़ियां में छिपा बताया। उसे हनुमान मंदिर समीप झाड़ियां पास ले जाया गया। वह झाड़ियों ओर झुककर इशारा किया। फिर पुलिस को चकमा देकर पलटकर यहां पहले रखा तमंचा से फायर झोक दिया और भाग लिया। स्वंय बचाव व पुलिस मुठभेड़ में उसके बाएं पैर गोली लगी है। उसका इलाज कराकर जेल भेजा गया। यहां से हमला प्रयुक्त फावड़ा, चाकू, तमंचा व कारतूस बरामद है। इंस्पेक्टर ने बताया कि उसके विरुद्ध बाराबंकी व लखनऊ में आधा दर्जन मुकदमें हैं। वहीं इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह कार्यशैली से लोग बेहद खुश हैं। गुरुवार लोग उनकी प्रशंसा कर रहे थे। चाहे गांव चौबारा रहा। चाहे असंद्रा, देवीगंज व नईसड़क बाजार रहा। क्योंकि 24 घंटे अंदर हुई कार्रवाई से लोग आपस में योगी सरकार में अपराधियों ऐसी सजा मिलने चर्चा करते रहे। घर बहू व बेटियां सलामत रहे। उन्हें गलत नजर से कोई ना देख सके‌। उधर, किशोरी चिकित्सक परीक्षण बाद कोर्ट में बयान हुए हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here