भारत में पेटेंट फाइलिंग में हुई तेजी से वृद्धि

0
203

PM मोदी ने ट्वीट कर जताई खुशी

नई दिल्ली। भारत में पेटेंट आवेदनों में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुशी जताई है। बुधवार को उन्होंने कहा कि यह युवाओं के बढ़ते नवोन्मेषी उत्साह को दर्शाती है और आने वाले समय के लिए यह बहुत सकारात्मक संकेत है।

पीएम मोदी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘भारत में पेटेंट आवेदनों में वृद्धि हमारे युवाओं के बढ़ते नवोन्वेषी उत्साह को दर्शाती है और आने वाले समय के लिए एक बहुत ही सकारात्मक संकेत है।’

दरअसल, पीएम मोदी विश्व बौद्धिक संपदा संगठन की एक रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 2022 में भारत के निवासियों द्वारा पेटेंट आवेदनों में 31.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह शीर्ष 10 फाइलर्स में किसी भी अन्य देश की तुलना में 11 साल की बेजोड़ वृद्धि है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि 2022 में चीन, अमेरिका, जापान, दक्षिण कोरिया और जर्मनी सबसे अधिक पेटेंट दाखिल करने वाले देश थे। चीन के इनोवेटर्स सभी वैश्विक पेटेंट आवेदनों में से लगभग आधे दाखिल करना जारी रखते हैं। भारत की वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, देश की विकास दर लगातार दूसरे वर्ष 2021 में 6.8 प्रतिशत से गिरकर 2022 में 3.1 प्रतिशत हो गई।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here