दुर्घटना के घायलों से मिले रामनगर विधायक, समुचित इलाज के दिये निर्देश

0
148

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। दो दिन पूर्व हुई ट्रक एवं ट्रेक्टर ट्राली दुर्घटना में भर्ती घायलों से मिलकर रामनगर विधायक फरीद किदवई ने गहरा दुख व्यक्त किया।
 फ़रीद घायलो का हाल जानने जिला अस्पताल बाराबंकी पहुचे। फ़रीद ने डॉक्टरों से बात कर सभी घायलों को अच्छे से अच्छे इलाज, सुविधाओं के निर्देश दिए, तत्पश्चात ग्राम कटका पहुच कर मृतको के आवास पर गए और परिवार जनो को सांत्वना दी।साथ ही घायलों से भी मिले।अधिकारियो से वार्ता कर म्रतक के परिजन एवम घायलों को अधिक से अधिक मुआवजा देने के निर्देश दिए। विकास खंड सूरजपुर के ग्राम प्रधान पप्पू की पत्नी के देहान्त उपरांत उनके आवास पर पहुँच कर परिवारजनों को सांत्वना दी। ग्राम करीमुल्ला पुर में आयोजित दुर्गा जागरणमें भी सम्मिलित हुए। इस मौके पर पूर्व प्रमुख राजन सिंह, लल्लन वर्मा, मो सुएब(पूर्व प्रधान), डॉ गयासुद्दीन, प्रदीप शर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, शादाब सिद्दीकी, जंगबहादुर वर्मा, मैकूलाल आदि के अलावा काफी छेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here