गढ़वा में हाथी ने अधेड़ को पटक कर मार डाला

0
74

प्रमंडल अंतर्गत गढवा जिले के दक्षिणी वन क्षेत्र के रमकंडा व भंडरिया में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों ने मंगलवार की देर रात रमकंडा के ऊपर टोला निवासी 50 वर्षीय सीताराम मोची को पटक कर मार डाला।

ग्रामीणों ने बुधवार को कहा कि मंगलवार देर शाम रमकंडा के ऊपरटोला में 35-40 का झुंड गांव पहुंच गया। हाथी खेत में लगे धान की फसलों को चट करने लगे। सूचना पाकर ग्रामीण एकजुट होकर टोर्च, मशाल जलाकर हाथियों को भगाने के लिए निकले। इस दौरान एक हाथी ने सीताराम को सूंड़ से पकड़ लिया और वहीं पटक कर मार डाला। घटना के बाद लोगों में विभाग के प्रति काफी गुस्सा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भेज दिया गया है।

इधर, वन विभाग ने हाथियों के लेकर चिनिया व रमकंडा के छह गांव में रेड अलर्ट जारी कर रखा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here