रामदेव योग समिति संस्थान ने राष्ट्रीय,प्रदेश एवं जिले स्तर पर अपने संस्था का किया विस्तार

0
74

Ramdev Yog Samiti Institute has expanded its organization at the national, state and district level.

अवधनामा संवाददाता

 सोनभद्र /चोपन(Sonbhadra Chopan) रामदेव योग समिति संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य अजय कुमार पाठक ने संस्थान के विस्तार हेतु राष्ट्रीय स्तर पर संस्थान के कार्य एवं नीतियों से प्रभावित हो करके विभिन्न प्रदेशों के लोगों ने कई महीनों से संस्था से जुड़ कर के कार्य किया और विभिन्न प्रदेश के योग साधक योग शिक्षक एवं युवक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों ने संस्थान से जुड़कर के कार्य करने की इच्छा जताई । इसी संदर्भ में रामदेव योग समिति संस्थान के राष्ट्रीय संयोजक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, राजस्थान ,पश्चिम बंगाल, एवं मुंबई में अपने प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति कर संस्था  का विस्तार किया । दिल्ली प्रदेश से प्रदेश प्रभारी साक्षी भारद्वाज एवं सहप्रदेश प्रभारी यांसी शर्मा, उत्तर प्रदेश से प्रदेश प्रभारी वेद ऋषि एवं सहप्रभारी रजत पुत्र रामपाल सिंह वही उत्तर प्रदेश महिला प्रभारी प्रिया वर्मा एवं महिला सहप्रभारी योग शिक्षक अनामिका अग्निहोत्री एवं इलाहाबाद जिला प्रभारी सौम्या मिश्रा एवं अमेठी जिला प्रभारी पूजा सिंह अमेठी , उत्तराखंड से प्रदेश प्रभारी राधिका एवं सह प्रभारी दीपिका तोमर , मध्य प्रदेश से प्रदेश प्रभारी रागिनी पांडेय एवं सह प्रभारी मनु तिवारी , हरियाणा से प्रदेश प्रभारी तनु सैनी, जम्मू कश्मीर से प्रदेश प्रभारी सुरभि शर्मा, राजस्थान से प्रदेश प्रभारी ज्योति सैनी एवं सह प्रभारी योग शिक्षक बहन चंद्र किरण , पश्चिम बंगाल से प्रदेश प्रभारी योगाचार्य ओलंपिया मुखर्जी, एवं मुंबई से महिला प्रदेश प्रभारी स्वाति मिश्रा एवं प्रदेश प्रभारी अभिषेक जी को बनाया गया है ।
सभी प्रदेश प्रभारियों ने संस्था के नियमानुसार कार्य करने का संकल्प लेकर के लोगों को योग आयुर्वेद,प्राकृतिक चिकित्सा एवं एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति द्वारा स्वरूप मुक्त करने और कराने का संकल्प लिया ,साथ ही साथ रामदेव योग समिति संस्थान के मुख्य संकल्प योग को स्वतंत्र विषय बना कर, पूरे भारत के सभी शिक्षण संस्थानों में सरकारी नियुक्तियां योग्य शिक्षकों की जाए और संस्थान द्वारा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा जैसे ऑनलाइन और ऑफलाइन शिविर का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना संस्था का उद्देश्य है । संस्थान का उद्देश्य सभी योग शिक्षक योग साधक एवं योग से जुड़े हुए लोगों के लिए तन मन धन से संस्थान सदैव खड़े रह कर के पारिवारिक जिम्मेदारी की तरह कार्य करेगी । रामदेव योग समिति संस्थान की महिला प्रभारी यांसी शर्मा ने कहा की रामदेव योग समिति संस्थान एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक से जुड़कर के कार्य करना अत्यंत गौरवान्वित होने का विषय है क्योंकि आचार्य अजय कुमार पाठक ने योग्य क्षेत्र में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी लोगों की काफी मदद की है और राष्ट्र निर्माण में तन मन धन से हम सभी योग साधकों के बीच में रहकर के कार्य करते ऐसे महापुरुषों से प्रेरणा पाकर के हम सभी संस्थान के लोग पूरे भारत ही नहीं विदेशों में भी संस्थान के माध्यम से लोगों की सेवा कर राष्ट्र निर्माण में हम सभी लोग अपना अमूल्य योगदान देने का संकल्प लिया ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here