झारखंडः रामदास सोरेन ने मंत्री पद की ली शपथ

0
92

राज्यपाल संतोष गंगवार ने शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता व घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन काे झारखंड के 12वें मंत्री के रूप में राजभवन में मंत्री पद की शपथ दिलायी। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सत्यानंद भोक्ता, रामेश्वर उरांव के अलावा कई दिग्गज मौजूद थे। चंपाई सोरेन के इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन ने कोल्हान से ही मंत्रीपद के लिए रामदास सोरेन को चुना। रामदास सोरेन को वही विभाग सौंपे गए हैं जो चंपाई सोरेन के पास थे।

रामदास सोरेन घाटशिला विधानसभा की राजनीति में काफी दिनों से सक्रिय हैं। पहली बार उन्होंने 2005 में निर्दलीय चुनाव लड़ा लेकिन प्रदीप कुमार बालमुचू से हार गए। दोबारा 2009 में उन्होंने झामुमो के टिकट से चुनाव लड़ा और भाजपा उम्मीदवार प्रदीप बालमुचू को हराया। तीसरी बार 2014 में वे भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मण टुडू से हार गए। 2019 में वे घाटशिला से विधायक बने।

चंपाई की जगह मंत्री बनाए गए रामदास

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सोरेन कैबिनेट में जल संसाधन विभाग तथा तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री चंपाई सोरेन ने 29 अगस्त को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here