डुमरियागंज में धर्म रक्षा मंच के तत्वाधान में 15 मार्च को खेली जाएगी राम राम होली

0
20
भगवान नरसिंह आरती के उपरांत निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा 
शोभायात्रा में शामिल होंगे भारी संख्या में लोग
कार्यक्रम के सफलता हेतु बैठक कर बनाई गई रणनीति
डुमरियागंज सिद्धार्थनगर।  जिला परिषद मार्केट स्थित भाजपा कार्यालय पर रविवार को आगामी 15 मार्च को खेली जाने वाली राम राम होली को लेकर एक आश्यक बैठक आयोजित हुई। जिसमें विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी होली पर्व पर भगवान नरसिंह जी की आरती व भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा की गई।
बैठक में भगवान नरसिंह जी की आरती व भव्य शोभायात्रा कार्यक्रम की सफलता हेतु तैयारी की समीक्षाकर रणनीति बनाई गई। धर्म रक्षा मंच के संरक्षक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 मार्च दिन शनिवार को राम राम होली खेली जाएगी, जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए लोग सुबह 8:30 बजे बैदौला चौराहा एकत्रित होकर भगवान नरसिंह जी की आरती करने के उपरान्त भगवान नरसिंह की भव्य झांकी व शोभायात्रा शामिल होंगे। शोभायात्रा का आरंभ बैदौला चौराहा से होकर मन्दिर चौराहा, रोडवेज, थाना, पुरानी बाज़ार होते हुए श्री हनुमान मंदिर मोड़ तेलियाना मोहल्ला में पहुंचकर प्रसाद वितरित कर शोभा यात्रा का समापन किया जायेगा।
उन्होंने भगवान नरसिंह महाआरती आयोजन समिति का गठनकर लोगों को जिम्मेदारियां देते हुए सभी से कार्यक्रम की भव्यता हेतु तैयारियों में जुट जाने का आवाहन किया। इस दौरान लवकुश ओझा, चंद्र प्रकाश उर्फ चंदू चौधरी, धर्मराज वर्मा, मधुसूदन अग्रहरि, दिलीप उर्फ छोटे पाण्डेय, संजय उर्फ पप्पू सिंह, संजय सूर्यवंशी, विनोद उर्फ पप्पू श्रीवास्तव, शत्रुहन सोनी, संजय मिश्रा, राजन अग्रहरि, राजेश सभासद, कमलेंद्र त्रिपाठी, विष्णु श्रीवास्तव, शैलेश सिंह, रमन सिंह, अजय अग्रहरि, हरीश पाण्डेय, अभिषेक त्रिपाठी, डंपू पाण्डेय, अमित मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here