अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक चौधरी अजित सिंह की 84 वीं जयंती के अवसर पर अयोध्या विधानसभा के ग्राम पंचायत अंजना में बेचूलाल ज्ञान के आवास पर चौधरी अजित सिंह के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा पूर्वक रालोद कार्यकर्ताओं किसानों ने याद किया तत्पश्चात ग्राम प्रधान नन्द कुमार यादव की अध्यक्षता एवं निवर्तमान युवा जिलाध्यक्ष रामशंकर वर्मा के संचालन विचार गोष्ठी हुई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। गोष्ठी को संबोधित करते हुए चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि चौधरी साहब का समय से पहले हम लोगों के बीच से चले जाना पार्टी गांव गरीब किसान का अपूर्णीय क्षति हुई है उन्होंने किसानों के हित में अनेकों कार्य किए हैं फैजाबाद में भी उन्होंने बीज विधानी केंद्र मसौधा, अयोध्या एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा देने का काम किया था चौधरी साहब कृषि मंत्री रहते हुए उत्तर प्रदेश में कई चीनी मिलों की स्थापना किया था पार्टी 12 फरवरी से 19 फरवरी तक जन जागरण समरसता अभियान चलाएगा। जिसमें राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ता गांव में चौपाल लगाकर सरकार की कमियां हजार राष्ट्रीय लोकदल चला जनता के द्वार कार्यक्रम चलाएंगे गांव गांव में चौपाल लगाकर सरकार द्वारा अभी तक गन्ना मूल्य घोषित किए जाने बेसहारा मवेशियों सहित सरकार की तमाम खामियों को उजागर कर जनता से संवाद करेंगे। कार्यक्रम में एससी एसटी प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष बेचूलाल ज्ञान , करिया राम वर्मा, रामकुमार सिंह, आत्माराम वर्मा, सुग्रीव मौर्य, ओम प्रकाश वर्मा, श्रीराम वर्मा ,वीरेंद्र पांडे , अशोक तिवारी,श्रीनाथ कोरी, जयप्रकाश ज्ञान, विजय प्रकाश ज्ञान, मस्तराम वर्मा, रामचरण मौर्य, राम-लक्ष्मण कोरी, राम भारत निषाद, श्रीमती मीरा देवी, श्रीमती नीलम,आदि महिला पुरुष नौजवान मौजूद ।