फ़िरोज़ ख़ान (अवधनामा संवाददाता )
देवबंद : (Deoband) सिद्धार्थ महाविद्यालय आखलौर खेड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के शिविर में छठे दिन शिक्षा जागरूकता रैली निकाल ग्रामीणों में शिक्षा के प्रति जागृति पैदा की गई।
कार्यक्रम अधिकारी बलजोर सिंह के मार्गदर्शन में निकाली गई रैली में स्वयंसेवियों ने हाथों में बैनर व विभिन्न शिक्षाप्रद नारे लिखी तख्तियां हाथ में लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने घर-घर पहुंच निरक्षर लोगों को अक्षर ज्ञान कराया। दूसरे सत्र में नारी सशक्तिकरण के तहत स्वयंसेवियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्राचार्य केपी सिंह ने कहा कि एनएसएस शिविर देश व समाज सेवा का जज्बा पैदा करते है। प्रबंधक डा. महक सिंह ने भी विचार रखें। इस दौरान रामकुमार, दलीप सिंह, मनोज कुमार, डा. प्रदीप कुमार, सुखबीर सिंह, सतबीर, दीपक कुमार, वर्तिका त्यागी, डिंपल व प्राची शर्मा मौजूद रहे।