राखपंचमपुर मेले का धूमधाम से हुआ समापन

0
106

अवधनामा संवाददाता

मेले के आखिरी दिन भी दर्शन करने के लिए लगी रही श्रद्धालुओं की भीड़

ललितपुर। विकास खण्ड जखौरा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम राखपंचमपुर में स्थित श्रीश्री 1008 श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर भव्य मेला का आयोजन चल था। मेले के आज आखिरी दिन दूर दराज व ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुये हजारों श्रद्धालुओं ने श्रीसिद्ध बाबा मन्दिर पर आकर श्री सिद्धबाबा की चमत्कारी मडिय़ा के दर्शन कर माथा टेककर अपनी हाजिरी दर्ज कराई। श्रद्धालुओं ने बड़े ही भक्ति भाव से सत्यनारायण की कथा करवाई एवं श्री सिद्ध बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री सिद्ध बाबा की पवित्र भभूति (राख) लगाने से फोड़ा फुंसी ठीक हो जाती है पवित्र भभूति (राख) अपने शरीर पर लगाने से चर्म रोग से छुटकारा मिल जाता। रंगपंचमी पर राखपंचमपुर के गांव में स्थित भगवान राम जानकी मन्दिर से धूमधाम व गाजे बाजे के साथ भगवान के विमान श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर आये हुये थे और तीन दिन से भगवान के विमान मन्दिर पर ही रुके हुये है। तीन अप्रैल को बड़ी धूमधाम व गाजे बाजे के साथ भगवान के विमान की विदाई की जायेगी। विमान राखपंचमपुर गांव में स्थित राम-जानकी मन्दिर पर पहुंचेगे। मेला प्रभारी तहसीलदार सदर नरेश चन्द्र मेले में घूम घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहते थे व श्रद्धालुओं को मेले में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिये क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय भी श्री सिद्ध बाबा मन्दिर पर व मेले में घूम कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहते थे एवं मेले में लगे पुलिस कर्मियों की ड्यूटी पोन्टों को व ड्यूटी रजिस्टर चैक करते थे। प्रभारी निरीक्षक जखौरा मनोज मिश्रा, पुलिस चौकी मेला प्रभारी भारत सिंह यादव, सहायक मेला प्रभारी इन्दपाल सिंह तोमर कम्पनी कामान्डर भी मेला परिसर में घूमकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहते थे और मेले में असमाजिक तत्वों पर व चोरो पर अपनी निगाहें टिकाये रहते थे तीन अप्रैल को सुबह ग्यारह बजे श्री सिद्ध बाबा के मन्दिर प्रांगण में मेला प्रभारी तहसीलदार सदर नरेश चन्द्र की उपस्थिति में आटा, दाल, चावल,भोग प्रसाद व वार्षिक दुकानों की नीलामी की जायेगी मेला प्रभारी तहसीलदार सदर नरेश चन्द्र ने कहा कि मेले में लगे समस्त अधिकारियों का व समस्त कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया कि सभी के सहयोग से मेला सफल हो पाया है बच्चों व बड़ो ने झूला में झूलकर आनन्द लिया महिलाओं ने मिट्टी के बर्तनों की जमकर खरीददारी की मेले में मेला प्रभारी तहसीलदार सदर नरेश चन्द्र, नायब तहसीलदार भानुप्रताप, ग्राम प्रधान राखपंचमपुर राजपाल सिंह यादव,प्रभारी निरीक्षक जखौरा मनोज मिश्रा, पुलिस मेला प्रभारी भारत सिंह यादव, सहायक मेला प्रभारी इंद्रपाल सिंह कंपनी कमांडर, सुशील कुमार शुक्ला सेवा निवृत्त, लेखपाल ब्रजकिशोर गुप्ता, लेखपाल संतोष सेन, लेखपाल अरविंद कुमार, लेखपाल मोहनलाल, के अलावा वीरन यादव मुकददम, लाखन सिंह यादव, जयराम सिंह राजपूत, देवेन्द्र शर्मा एडवोकेट,नसीम,वीरन राजपूत,ईदल, राघवेन्द्र, विक्रम राजपूत, अशोक शर्मा,खिलान सिंह, कृपाल सिंह,शिवप्रसाद,सरमन, बलराम, सुरेश,भगत,सुम्मेर बाबा, श्रीलाल विश्वकर्मा, घनश्याम, प्रदीप, केहर, दीपचंद कुशवाहा, सीताराम कुशवाहा, देवेन्द्र राय मेले की व्यवस्थाओं में लगे रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here