प्रधानमंत्री से सर्वहित व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव ने चीन से टायर आयात को दी गयी अनुमति के निर्णय को वापस लेने की अपील की |
विदेश व्यापार महानिदेशालय (D.G.F.T) द्वारा चीन से टायर आयात को मंजूरी देने का विरोध करने के लिए सर्वहित व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से, भारत सरकार में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को ईमेल के माध्यम से कहा कि एक तरफ जहां देशवासियों और सरकार द्वारा सामूहिक रूप से चीनी सामान का विरोध की बात की जा रही है , व्यापारियों से मांग की जा रही है कि चीनी सामानों को न बेचे,
वहीं दूसरी तरफ विदेश व्यापार महानिदेशालय (D.G.F.T) द्वारा हुंडई मोटर इंडिया, बजाज ऑटो, होंडा कार्स इंडिया, एमजी मोटर इंडिया, स्कोडा ऑटो और फॉक्सवैगन इंडिया जैसी कंपनियों को चीन से टायर आयात की अनुमति देना सरासर गलत है व व्यापारियों और आम जनमानस के साथ धोखा है। एक तरफ व्यापारी केन्द्र सरकार की इच्छा के अनुरूप चाइनीज़ सामान का बहिष्कार कर रहा है , वही
विदेश व्यापार महानिदेशालय (D.G.F.T) बड़ी-बड़ी कंपनियों को चीन से आयात की अनुमति दे रही है ।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (D.G.F.T) द्वारा इस तरह का निर्णय कष्टकारी है, अतः आपसे निवेदन है कि व्यापारियों व देशवासियों की भावना का ख्याल रखते हुए इस तरह का निर्णय को वापस लेने का कष्ट करें।
प्रधानमंत्री से सर्वहित व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार यादव ने चीन से टायर आयात को दी गयी अनुमति के निर्णय को वापस लेने की अपील की |
Also read