बाबरी मस्जिद केस से हटाए जाने से खुश नहीं हैं वकील राजीव धवन!

0
284

नई दिल्ली। अयोध्या की बाबरी मस्जिद और राम जन्मभूमि विवाद में सुन्नी वक्फ बोर्ड समेत मुस्लिम पक्ष के सीनियर वकील राजीव धवन को केस से हटा दिया गया है।

राजीव धवन ने खुद फेसबुक पर पोस्ट लिखकर इसकी जानकारी दी। धवन ने फेसबुक पर लिखा कि कहा जा रहा है कि मुझे केस से इसलिए हटा दिया गया है, क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। ये बिलकुल बकवास है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि जमीयत को यह हक है कि वे मुझे केस से हटा सकते हैं, लेकिन जो वजह दी गई है, वह गलत है।

इसी बीच आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा है की जमीअत ने यह ग़लती की है जिसका सुधार पर्सनल लॉ बोर्ड कराय गए और धवन को वकील बरक़रार रखेगा .धवन ने फेसबुक पर लिखा- ‘बाबरी केस के वकील (एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड) एजाज मकबूल ने मुझे बर्खास्त कर दिया है, ये जमीयत का मुकदमा देख रहे हैं।

जमीयत को ये हक है कि वो मुझे केस से हटा सकते हैं, लेकिन मुझे बिना आपत्ति के हटाया गया। अब मैं डाली गई पुनर्विचार याचिका में शामिल नहीं हूं। धवन ने आगे लिखा कि कहा जा रहा है कि मुझे केस से इसलिए हटा दिया गया है, क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं है।

यह बिलकुल बकवास है।बाबरी मस्जिद केस से हटाए जाने से नाखुश  हैं वकील राजीव धवन,आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बरक़रार रखेगा उनको

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here