अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़ । (Azamgarh) बहुजन समाज पार्टी आजमगढ़ ने विधानसभा मुबारकपुर के जिला पंचायत क्षेत्र समेंदा से धर्मेन्द्र यादव उर्फ राजा बाबू को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाये जाने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया। बसपा जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी होने के बावजूद धर्मेन्द्र यादव उर्फ राजा बाबू पार्टी के झण्डे और बैनर लगाकर चुनाव लड़ रहे हैं।