अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। भारतीय किसान मजदूर संघ यूनियन (सिंघानिया) से जुड़े किसानों ने आज अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा।
आज कलेक्ट्रेट परिसर मंे किसान संघ से जुड़े किसान जिलाध्यक्ष चौ.प्रदीप नम्बरदार के नेतृत्व में खनन कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए एसडीएम सदर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने किसानांे की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपते हुए कहा कि किसान आयोग का गठन किया जाये, बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र कराया जाये, किसानों के नलकूपों के लिए बिजली मुफ्त की जाए, घरेलू बिजली की यूनिट दर पड़ोसी राज्य हरियाणा दिल्ली की तर्ज पर की जाए। चंडीगढ़-देहरादून हाईवे पर की गई भूमि अधिग्रहण पर दी गई राशि पर ब्याज दिलाया जाए, देहरादून-नेशनल हाईवे का सर्किल रेट से 4 गुना दिलाया जाए। काली सड़क से 100 मीटर के दायरे में 6 गुना दिया जाए तथा हाईवे से जुड़ी जमीन पर सर्विस रोड आने जाने का रास्ता दिया जाए। उन्होने प्रशासन को चेताया कि यदि उनकी मांगे ना मानी गयी, तो वह आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालो में चांद, चौधरी सुखबीर सिंह, आधार भारद्वाज, शमीम, विजय शर्मा, गीता राम शर्मा, दीपक कुमार, नदीम, फरमान, अमरपाल राणा, चंद्रपाल यादव, अशोक कुमार शर्मा, रमेश, शिव कुमार, हसनैन आदि लोग मौजूद है।